Sagar News: साबुन फैक्ट्री का मिक्चर साफ करने उतरे मजदूर, तभी चल गई मशीन, एक की मौत, दूसरा घायल
फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पीएम के लिए भेज दिया है। मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
By Sanjay Pandey
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Tue, 12 Nov 2024 07:10:11 PM (IST)
Updated Date: Tue, 12 Nov 2024 07:53:08 PM (IST)
हादसे के बाद अस्पताल में मौजूद घायल के स्वजन व अन्य मजदूर। नवदुनिया प्रतिनिधि, सागर। बहेरिया थाना क्षेत्र के सिदगुआं स्थित घड़ी फैक्ट्री में मंगलवार को हादसा हो गया। यहां लगी मिक्चर मशीन में सफाई करने उतरे दो मजदूर मशीन चालू होने के कारण उसकी चपेट में आ गए। हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे मकरोनिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सिदगुआं निवासी 40 वर्षीय मुलायम आठिया पिता पुरुषोत्तम और गिरवर निवासी रफीक मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे घड़ी फैक्ट्री की मिक्चर मशीन में सफाई करने के लिए उतरे थे। मशीन बंद थी। दोनों मजदूर अंदर घुसकर सफाई कर रहे थे, तभी अचानक मशीन चलने लगी, जिससे मशीन के अंदर मौजूद मुलायम और रफी मशीन के अंदर लगे खांचों में फंस गए। दोनों के चीखने की आवाज सुनकर बाहर मौजूद मजदूरों ने मशीन को रुकवाया और अंदर फंसे दोनों मजदूर लहूलुहान हालत में मिले, जिन्हें तुरंत फैक्ट्री से बाहर मकरोनिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया गया।
जहां परीक्षण उपरांत मुलायम को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि रफीक खान के सिर में चोट आने के कारण वह इलाजरत है। अस्पताल पहुंचे मुलायम के स्वजन ने बताया कि मुलायम करीब 20 सालों से फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। करीब दो टन क्षमता वाली मिक्चर मशीन को बंद कर सफाई की जाती है। सफाई के दौरान मशीन कैसे और किसने चालू की, इसकी जानकारी नहीं लग पाई है।
हादसे के बाद बड़ी संख्या में फैक्ट्री के मजदूर और बहेरिया पुलिस भी पहुंच गई। हालांकि मजदूरों के साथ फैक्ट्री के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें मजदूरों का इलाज कराने की बात कही। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पीएम के लिए भेज दिया है। मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी गई है।