Sagar News: डॉक्टर ने किया पीएम करने से इनकार, विधायक बोले- अस्पताल को बना रखा है अय्याशी का अड्डा
विधायक अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर से पीएम करने के लिए कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sat, 15 Jul 2023 10:05:43 PM (IST)
Updated Date: Sat, 15 Jul 2023 10:30:02 PM (IST)
बीना (नवदुनिया न्यूज)। सिविल अस्पताल में इलाज के अलावा पोस्टमॉर्टम कराने के लिए भी स्वजनों को काफी परेशान होना पड़ता है। शनिवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से आए दो शव पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चुरी में रखे हुए थे। पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस सहित मृतकों के स्वजन ड्यूटी डा वीरेंद्र ठाकुर के पास पहुंचे, तो उन्होंने पीएम करने से इनकार कर दिया।
स्वजन ने विधायक महेश राय से शिकायत की। विधायक अस्पताल पहुंचे और डाक्टर से पीएम करने के लिए कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया। इस पर विधायक ने एसडीएम, सीएमएचओ से शिकायत की और कहा कि डाक्टर ठाकुर ने अस्पताल को अय्याशियों का अड्डा बना रखा है। एक घंटे तक चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद शवों का पीएम दोपहर 12 बजे के बाद हो सका।
वीरसावरकर वार्ड निवासी दीपक पिता जगदीश नामदेव 22 वर्ष ने रात में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा कर जान दे दी थी। शव को मर्चुरी में रखवाया गया। शनिवार की सुबह 10 बजे पोस्टमार्टम लिए स्वजन पहुंचे, तो हर बार डाक्टर बाद में आएंगे बोलकर टाल देते।
दीपक के चाचा पूरनलाल नामदेव ने बताया कि पौने बारह बजे के आसपास डा वीरेंद्र सिंह आए और पोस्टमार्टम कक्ष का गेट बंद कर दिया और बोले कि मैं पोस्टमार्टम नहीं कर रहा हूं जहां जाना है चले जाओ। इसके बाद सभी ने विधायक महेश राय से संपर्क किया। सूचना पर विधायक महेश राय अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मृतक के स्वजनों से बात की और डा ठाकुर को बुलाने उसके सरकारी आवास पर गए, लेकिन डा ठाकुर अपने घर से वापस नहीं निकले।
आक्रोशित होकर विधायक महेश राय ने एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह व सीएमएचओ डा ममता तिमोरी को फोन लगाया और सारी बात बताते हुए कहा कि डा ठाकुर ने अस्पताल को अय्याशियों का अड्डा बना दिया है। ऐसे डाक्टर को तत्काल हटाना चाहिए, वरना मैं धरने पर बैठ जाउंगा। अधिकारियों ने पीएम कराने का आश्वासन दिया, तब विधायक माने। मामले में पक्ष जानने के लिए डा वीरेंद्र ठाकुर को कई बार फोन लगाया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
दोपहर में हुआ दोनों शवों का पीएम
हंगामे के बाद दोपहर में दोनों शवों का पीएम हो सका। डा दीपक तिवारी ने दीपक नामदेव के शव का पोस्टमार्टम किया और डा वीरेंद्र ठाकुर ने ट्रेन से कटकर मृत हुए रामबाबू पिता परशुराम आदिवासी 20 वर्ष निवासी लखाहार का पोस्टमार्टम किया।
रामबाबू चार पांच दिन पहले पत्नी को लेकर चमारी गया था और उसका शव करोंदा फाटक के पास मिला। स्वजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है।
बीएमओ भेज चुके हैं प्रस्ताव
मामले में सीएमएचओ ने कहा कि डा ठाकुर की पूर्व में भी कई शिकायतें आई है। कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही है। आज के घटनाक्रम को लेकर बीएमओ प्रस्ताव बनाकर भेज चुके हैं। जल्द ही कार्रवाई होगी। कलेक्टर की जानकारी में भी पूरा मामला है। देवेंद्र प्रताप सिंह, एसडीएम बीना