Sagar News: सीमांकन के एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
दमोह पटवारी संघ का अध्यक्ष खुद रिश्वत लेते रंगों हाथों लोकायुक्त पुलिस के हाथ पकड़ा गया है। बताया जा रहा है की उक्त पटवारी सीमांकन के लिए पीडित से रिश्वत की मांग कर रहा था। सागर लोकायुक्त टीम ने उसे पकड़कर गिरफ्तार कर लिय है। रजीत सिंह तथा अन्य स्टाफ के कर्मचारी भी ट्रेप टीम में शामिल रहे।
By Sanjay Pandey
Publish Date: Fri, 08 Nov 2024 05:02:26 PM (IST)
Updated Date: Fri, 08 Nov 2024 05:02:26 PM (IST)
सागर। कुर्सी पर बैठा रिश्वत लेने वाले आरोपित पटवारी। HighLights
- आरोपित तहसील पटवारी संघ का अध्यक्ष है।
- बगैर रुपये दिए नहीं कर रहा था काम।
- लोकायुक्त सागर की टीम की कारवाई।
नवदुनिया प्रतिनिधि, सागर। दमोह तहसील पटवारी संघ दमोह के अध्यक्ष एवं दमोह तहसील के पटवारी हल्का इमलाई के पटवारी तखत सिह गौड़ को लोकायुक्त सागर की टीम ने शुक्रवार की दोपहर ग्राम पंचायत इमलाई के कमरे में सीमांकन करने के नाम पर 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
लोकायुक्त सागर निरीक्षक रोशनी जैन ने बताया कि दमोह तहसील अंतर्गत ग्राम इमलाई निवासी शुभम पुत्र जोगेंद्र चौधरी ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उसके प्लाट के सीमांकन करने की एवज में पटवारी तखत सिह गौड़ द्वारा 15 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। राशि न देने पर लगातार ही परेशान किया जा रहा था।
इसी बीच लोकायुक्त सागर में शिकायत करते हुए शुक्रवार को जब पटवारी ग्राम पंचायत इमलाई के कार्यालय में बैठा हुआ था तभी आवेदक द्वारा ्15 हजार रुपये नकद देते हुए लोकायुक्त सागर की टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़ लिया गया। इस अवसर पर निरीक्षक रोशनी जैन, रजीत सिंह तथा अन्य स्टाफ के कर्मचारी भी ट्रेप टीम में शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि पटवारी तखत सिह तहसील पटवारी संघ दमोह का अध्यक्ष भी है।