नवदुनिया प्रतिनिधि, सागर। गोपालगंज जैन मंदिर के पास शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात तेज रफ्तार काम विद्युत पोल से टकरा गई। कार इतनी स्पीड में थी कि पोल से टकराकर उसके दो टुकड़े हो गए। कार में सवार जैसीनगर जनपद अध्यक्ष के इकलौता बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ कार में सवार उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। शनिवार को शव का पीएम कराने के बाद उसे स्वजन को सौंप दिया गया। पैतृक गांव नयाखेड़ा में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।
जानकारी के अनुसार जैसीनगर के नयाखेड़ा निवासी जनपद पंचायत के अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह उर्फ रामबाबू सिंह का 21 वर्षीय इकलौता बेटा अजेंद्र सिंह अपने चचेरे भाई जितेंद्र के साथ शुक्रवार रात सागर में पारिवारिक कार्यक्रम में आया था। देर रात वह कार क्रमांक एमपी एमपी 15 सीए 6474 से बस स्टैंड से गोपालगंज की ओर जा रहा था, तभी रात करीब डेढ बजे उसकी कार जैन मंदिर के आगे शिव मंदिर के सामने लगे विद्युत पोल से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पोल से टकराकर वह दो हिस्सों में कट गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां आ गए। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद कार में फंसे दोनों युवकों को बाहर निकालने का प्रयास किया गया। करीब आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार से दोनों युवकों को बाहर निकाला गया।
अजेंद्र को अचेत अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, वहीं जितेंद्र की हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। जितेंद्र को मकरोनिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह इलाजरत है। शनिवार को पीएम के बाद उसका शव गांव पहुंचा।
गृहग्राम नया खेड़ा में अजेंद्र का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी, सरपंच, सचिव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग समाज जन उपस्थित हुए। जहां मृतक को श्रद्धांजलि देकर परिवार को ढांढस बंधाया।