Sagar News: कांग्रेस की राह में चल रही भाजपा, कार्यकर्ताओं के बन रहे अलग-अलग गुट
कांग्रेस की राह में चल रही भाजपा, कार्यकर्ताओं के बन रहे अलग-अलग गुट
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sun, 28 May 2023 08:19:27 PM (IST)
Updated Date: Sun, 28 May 2023 09:47:37 PM (IST)
Sagar News: सागर(नवदुनिया प्रतिनिधि)। विधानसभा चुनाव के पहले जिला भाजपा में जमकर गुटबाजी नजर आने लगी है। कभी गुटबाजी के लिए बदनाम रही कांग्रेस से ज्यादा खराब हालात अब जिला भाजपा में नजर आ रहे हैं, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं के न सिर्फ अलग-अलग गुट बन गए हैं बल्कि एक दूसरे के खिलाफ आपत्तिजनक आरोप भी लगा रहे हैं। वहीं शहर में होने वाली बैठकों व सामाजिक कार्यक्रमों में भी जनप्रतिनिधियों के अलग-अलग समय में पहुंचना सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है।
जिला भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच करीब पांच माह से चल रहा मनमुटाव अब खुलकर सामने आने लगा है। नगरीय निकाय चुनाव के बाद तो नेताओं के बीच खाई एक दम से बढ़ गई है। पिछले दो माह से नेताओं के बीच मनमुटाव इतना ज्यादा बढ़ गया है कि पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता कार्यक्रमों व निरीक्षणों से भी दूरी बनाने लगे हैं, जिसमें विधायक से लेकर मंत्रियों तक के कार्यक्रमों में इसका असर भी नजर आ रहा है। कुछ कार्यकर्ता चोरी-छिपे शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराके यहां-वहां हो जाते हैं, जबकि कुछ दूसरे नेता नाराज न हो जाए इसलिए कार्यक्रमों में जाने से बच रहे हैं। हालांकि महापौर प्रतिनिधि और जिला मंत्री को नोटिस भी जारी हो चुके हैं, जिनके जवाब के बाद अब पार्टी निर्णय लेगी।
सामाजिक सम्मेलन में भी अलग-अलग समय पर पहुंचे नेता
शहर के बीचों-बीच रवींद्र भवन और महलवार देवी माता मंदिर में रविवार को दो सामाज के सम्मेलन का आयोजन किया गया, लेकिन इन दोनों ही कार्यक्रमों में नेताओं का अलग-अलग समय में पहुंचना चर्चा का विषय बना रहा। सामान्य तौर पर मंत्री के पहुंचने के कुछ ही समय पहले विधायक व अन्य नेता कार्यक्रम में पहुंच जाते थे, लेकिन रवींद्र भवन में हुए रैकवार समाज के सम्मेलन में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, महापौर संगीता सुशील तिवारी एक साथ समय मिलाकर पहुंचे, जबकि दूसरी आेर लोक निर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव के पुत्र दीपू भार्गव और सागर विधायक शैलेंद्र जैन अलग समय पर पहुंचे। हालांकि इन दोनों के अलग-अलग समय में पहुंचना उनकी व्यस्तता होगी, लेकिन जनता व राजनीति से जुड़े जानकार पिछले दिनों भोपाल में नगरीय प्रशासन मंत्री के खिलाफ विधायक व मंत्रियों द्वारा की गई शिकायत से भी जोड़ रहे हैं। महलवार देवी माता मंदिर में भी मंत्री श्री सिंह व महापौर प्रतिनिधि अपने समर्थकों के साथ नजर आए।
कांग्रेसी ले रहे मजे, स्थिति और खराब होगी
जिला भाजपा में चल रहे घमासान का कांग्रेसी चुप्पी साधते हुए मजे ले रहे हैं। कांग्रेसियों का कहना है कि कभी कांग्रेसी कार्यकर्ता गुटबाजी के लिए बदनाम थी, लेकिन कई नेताओं के दल बदलने के बाद अब यह स्थिति जिला भाजपा में नजर आने लगी है। कांग्रेसियों के अनुसार कांग्रेसियों के बीच कभी इस तरह का माहौल खुलकर सामने नहीं आया, जिस तरह भाजपा के मंत्री और कार्यकर्ताओं में साफ नजर आ रहा है। हालात यही रहे तो आगामी समय में कार्यकर्ताओं के बीच विवाद की स्थिति और ज्यादा बढ़ सकती है, क्योंकि मंत्रियों से लेकर विधायकों के अलग-अलग गुट जिले में होने वाले कार्यक्रमों व योजनाओं के क्रियान्वयन में खुलकर हस्तक्षेप कर रहे हैं। चुनाव के पहले तैयार किए जा रहे दूसरे नेता जिला भाजपा में कांग्रेस व दूसरी पार्टी के कार्यकर्ताओं को शामिल करने की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही है, लेकिन हालही में कुछ चुनावी प्रतिद्वंदी के भाजपा में शामिल किए जाने से मंत्री खासे नाराज बताए जा रहे हैं। कुछ कार्यकर्ता इसलिए नाराज हैं कि वह पार्टी में दरी बिछाने से लेकर वार्डों में जाकर कार्य करते हैं, लेकिन मंत्री, सांसद और विधायक कोटे से टिकट बाहर से आने वाले नेता ले जा रहे हैं। इस बीच विधानसभा चुनाव में मौजूदा विधायक व मंत्री से पराजित हो चुके नेताओं को भी पार्टी में शामिल करना व जाति विशेष के नेता की एक अलग लाइन तैयार करना कई जनप्रतिनिधियों को खटक रहा है। राजस्व मंत्री और किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रहे राजकुमार धनौरा के बीच चल रहे विवाद के बाद सामाजिक बैठकों में जनप्रतिनिधियों के बीच उनका खुला विरोध करना भी भाजपा में कलह की मुख्य वजह है।
कर्नाटक की हार भाजपा को पच नहीं पा रही है। यह सत्ता सुख भोगने वाले लोग हैं और जनता के कार्यों में रूचि नहीं है और यह सत्ता की छटपटाहट ही है। पार्टी के नाम से स्वयं का विकास करने में लगे हैं। जनता से इनका कोई सरोकार नहीं है। भाजपा नेता से लेकर कार्यकर्ता राजनीति की मूल परिभाषा जनसेवा है, लेकिन इनका काम धनलेवा हो गया है। मूलभूत समस्याओं से जनता का ध्यान भटकाने के लिए यह यह उनका सुनियोजित काम है।
- डा. आनंद अहिरवार, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष