नवदुनिया प्रतिनिधि, सागर: गोपालगंज थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज में मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि आईसीयू वार्ड में अचानक आग लग गई। सूचना के बाद बीएमसी के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। इस हादसे में वार्ड में भर्ती एक मरीज झुलस गया। बताया जा रहा है कि यह मरीज कंबल ओड़कर बीड़ी पी रहा था, तभी बीड़ी की आग फैल गई।
जानकारी के अनुसार मंगलवार-बुधवार की रात करीब 12 बजे बीएमसी में मेडिसिन के 15 नंबर आईसीयू में लीवर की बीमारी से ग्रस्त देवरी निवासी 55 वर्षीय नन्हे अहिरवार नाम का एक मरीज भर्ती था। रात में उसने पत्नी से बीड़ी पीने की जिद की जिसके बाद पत्नी ने उसे चुपके से वार्ड में ही बीड़ी जलाकर दे दी, जिसे वह कंबल ओड़कर पीने लगा।
बताया जा रहा है कि आईसीयू में भर्ती मरीज के मुंह में ऑक्सीजन लगा हुआ था, जिसे निकालकर वह कंबल ओड़कर बीड़ी पी रहा था, तभी बीड़ी की आग उसके कपड़े और कंबल में फैल गई। इसके बाद उसे कंबल को फेंक दिया। आग से वह बुरी तरह से झुलस गया। आग लगने के कारण वार्ड में अफरा-तफरी मच गई।
वार्ड के बाहर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने तुरंत सुरक्षा गार्ड व फायर कर्मियों को बुलाया। इसके बाद आग को बुझाया गया। आग से मरीज नन्हे अहिरवार का थोड़ा सा चेहरा और गर्दन का हिससा झुलस गया। मरीज को वार्ड के ही दूसरे बेड पर भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है।
हाल ही में झांसी के मेडिकल कॉलेज के बच्चों वाले आईसीयू वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई थी और कई बच्चे बुरी तर झुलस गए थे। इस पूरे मामले के बाद आईसीयू में सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। वहीं इस पूरे मामले में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन भी आग लगने की जांच करवा रहा है। फिलहाल इस पूरे मामले में बीएमसी प्रबंधन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।