Sagar Accident News: दो कारों की आमने-सामने से टक्कर, एक महिला सहित तीन की मौत
सागर-बीना मार्ग पर ठाकुर बाबा मंदिर के पास देर रात हुआ हादसा। घायलों को बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में कराया भर्ती।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Tue, 24 Oct 2023 11:49:48 AM (IST)
Updated Date: Tue, 24 Oct 2023 01:43:44 PM (IST)
सागर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। सागर-बीना मार्ग पर जरुवाखेड़ा के ठाकुर बाबा मंदिर के पास बीती देर रात दो कारों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
मृतकों में एक ड्राइवर भी शामिल
जानकारी के अनुसार जरूआखेड़ा निवासी रामजी बरोलिया, सोनू रजक के साथ खुरई की ओर से अपने गांव जरुआखेड़ा आ रहे थे। वहीं सागर से आ रही कार में खुरई निवासी सचदेव अपनी पत्नी सरिता और बेटी ममता और ड्राइवर राहुल के साथ वापस खुरई आ रहे थे। ठाकुर बाबा मंदिर के पास दोनों कारों की आमने-सामने से टक्कर हो गईं। हादसे में रामजी बरोलिया और दूसरी कार में सवार राहुल, ममता की मौत हो गई। वहीं अन्य घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से बुंदेलखंड मेडिकल कालेज रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
नगना तिगड्डा के पास मिनी ट्रक पलटा, 25 घायल
उधर, नरयावली थाना अंतर्गत बीना- खुरई मार्ग पर नगना तिगड्डा के पास बीती रात लगभग दो बजे मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इसमें लगभग 25 लोगों को चोटे आई है। सूचना मिलने पर लगभग आधा दर्जन 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को लेकर सागर अस्पताल पहुंची। जानकारी के अनुसार खुरई के गंभीरिया गांव के लगभग 30 से 40 ग्रामीण मिनी ट्रक से जवारे विसर्जित करने रानगिर गए थे। बीती देर रात रानगिर से लौटते वक्त नग़ना तिगड्डा के पास यह हादसा हो गया। हालांकि हादसे में कोई गंभीर घायल नहीं है।