Sagar Accident News: ट्रक ड्राइवर के नशे ने छिनीं शुक्ला परिवार की खुशियां
हरदा का रहने वाला शुक्ला परिवार कानपुर जा रहा था। सागर-राहतगढ़ मार्ग के बीच बेरखेरी गांव के पास हुआ हादसा! घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sun, 02 Oct 2022 12:39:29 PM (IST)
Updated Date: Sun, 02 Oct 2022 09:37:00 PM (IST)
सागर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राहतगढ़ थाना क्षेत्र के बेरखेड़ी के पास रविवार सुबह सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। कार में सवार एक व्यक्ति गंभीर है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार परिवार हरदा से कानपुर अष्टमी पूजा के लिए जा रहा था, तभी बेरखेड़ी के पास सुबह 11 बजे सामने से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरर्दस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। उसे पुलिस ने आगे जाकर पकड़ लिया।
सुरखी थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि हरदा से कानपुर जा रहे शुक्ला परिवार की कार को राहतगढ़ चौकी बेरखेड़ी गांव के पास सामने से आ आइसर ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे की वजह से कार में सवार मोहित शुक्ला, दक्षा उर्फ श्रद्धा शुक्ला और लावण्या शुक्ला व मान्या शुक्ला की मौत हो गई। मोहित व दक्षा पति-पत्नी थे। वहीं 11 वर्षीय लावण्या व 6 वर्षीय मान्या उनकी बेटियां थीं। कार को पंकज शुक्ला चल रहे थे। पंकज की स्थिति नाजुक है। उन्हें गंभीर हालत में मकरोनिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।यह परिवार अष्टमी पूजा के लिए कानपुर जा रहा था। गौरतलब है कि सागर-राहतगढ़ मार्ग के बीच बेरखेरी गांव के पास आए दिन हादसे हो रहे हैं। गत दिनोंं एक न्यायाधीश की कार भी इसी जगह पलटी थी। News updating...