
बीना, नवदुनिया प्रतिनिधि। उत्तर प्रदेश में चुनाव संपन्न कराकर लौट रहे पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों को गुरुवार रात करीब 8 बजे ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर दूषित और बदबूदार खाना दिया गया। खाने से बदबू आने के कारण आर्मी के जवानों ने हंगामा करते हुए भोजन पैकेट प्लेटफार्म पर फेंक दिए। जवानों को आक्रोशित देख कैंटीन के कर्मचारी और मैनेजर प्लेटफार्म छोड़कर चले गए। 1000 लोगों का खाना सुबह तक प्लेटफार्म पर पड़ा रहा। सुबह स्टेशन मास्टर की आपत्ति पर कैंटीन संचालक ने प्लेटफार्म से खाना समेटकर स्टेशन के बाहर फिंकवाया।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि चुनाव स्पेशल ट्रेन उत्तर प्रदेश से लौट रही थी। इस ट्रेन में पैरा मिलिट्री फोर्स के 1000 जवान थे। इनके लिए आइआरसीटीसी (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ) से खाना बुक कराया गया था। बीना रेलवे स्टेशन पर संचालित आइआरसीटीसी के कैंटीन से जवानों को खाना दिया जाना था। ट्रेन गुरुवार रात करीब 8 बजे बीना रेलवे स्टेशन पहुंची। जैसे ही चुनाव स्पेशल प्लेटफार्म नंबर 2 पर आकार रुकी, कैंटीन कर्मचारियों ने उन्हें भोजन के पैकेट बांटने शुरू कर दिए। जवानों ने जैसे ही खाना खाने के लिए पैकेट खोले, वह आक्रोशित हो गए। क्योंकि खाना से दुर्गंध आने लगी थी। इसके चलते सभी जवानों ने खाना प्लेटफार्म पर खाना फेंक दिया। जवानों को आक्रोशित देख खाना देने वाले कर्मचारी प्लेटफार्म छोड़कर चले गए। जवानों ने ताजा खाना मांगा, लेकिन कैंटीन के कर्मचारी खाना उपलब्ध नहीं करा पाए। इसके चलते बीना रेलवे स्टेशन से जवानों को भूखे ही जाना पड़ा। वहीं दूसरे ओर दूषित खाना प्लेटफार्म पर सुबह तक पड़ा रहा। बताया जाता है कि ये पैकेट ट्रेन के स्टेशन पहुंचने से छह-सात घंटे पहले पैक किए गए थे। स्टेशन मास्टर की आपत्ति के बाद कैंटीन के कर्मचारियों ने खाना समेटकर स्टेशन के बाहर फिंकवाया।
लड्डू और अचार निकाले
चुनाव स्पेशल ट्रेनों में जवानों को पूड़ी, दाल, सब्जी, मिक्सवेज, चावल, अचार और लड्डू दिया गए थे। लेकिन घंटों तक खाना पैक रखा रहने के कारण पूरी तरह से खराब हो चुका था। बावजूद इसके कैंटीन के कर्मचारियों ने सुबह खाने का एक-एक पैकेट खुलवाकर उसमें रखे लड्डू और आचार निकलवाकर बाकी खाना डस्टबिन में भरकर बाहर फेंक दिया।