- रेलमंत्री गोयल से मिले राज्यसभा सांसद सोनी
देवरीकलां। नवदुनिया न्यूज
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पांच जुलाई को आम बजट के साथ रेल बजट प्रस्तुत करेंगी। रेलमंत्री पीयूष गोयल रेल बजट को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। प्रस्तावित छिंदवाड़ा, करेली, देवरी, सागर रेल लाइन की मांग लगातार जोड़ पकड़ती जा रही है। इसी क्रम में राष्ट्रीय लोकतंत्र सेनानी संघ के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात रेल लाइन के लिए बजट आवंटन व करेली में ओवरनाइट व नरसिंहपुर में दानापुर एक्सप्रेस के स्टॉपेज का मांग पत्र सौंपकर इसके क्रियान्वयन की मांग की। श्री सोनी ने रेल मंत्री से मंत्रणा कर इस परियोजना की उपयोगिता से अवगत कराते हुए बताया कि इससे विकास के नए-नए द्वार खुलेंगे।
चेन्नाई व दिल्ली की दूरी होगी कम
श्री सोनी ने अपने पत्र में उल्लेखित किया है कि सागर, दमोह, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र के शहरी ग्रामीण अंचल से होकर गुजरने वाली विकास में मील का पत्थर साबित होने वाली व सागर-नरसिंहपुर-छिंदवाड़ा जिले को जोड़ने वाली प्रस्तावित छिंदवाड़ा, करेली, देवरी, सागर रेल लाइन की मांग 1970 से हो रही है। इसका सर्वे कार्य अगस्त 2017 में पूर्ण हो चुका है। रेलवे बोर्ड के पत्र अनुसार यह रेल लाइन 279.37 किलोमीटर लंबी है। इसकी लागत 4805 करोड़ रुपए प्रस्तावित है। इस मार्ग के बनने से नागपुर के रास्ते दक्षिण जाने एवं राजधानी दिल्ली की दूरी भी कम हो जाएगी। यह मार्ग गौंडवाना सतपुड़ा बुंदेलखंड़ अचंल रेल सुविधाओं में देश मे सबसे ज्यादा पिछड़ा है। बुंदेलखंड की आबादी देश आबादी का 5 प्रतिशत है लेकिन रेल लाइन देश की कुल लाइनों की एक प्रतिशत भी नहीं है।
परियोजना से होगा विकास
रेल का पहिया जहां-जहां से गुजरता है, वहां वहां विकास का पहिया घूमता है, लेकिन दुर्भाग्य है कि जहां आजादी के 72 वर्ष बाद भी रेल नहीं पहुंची है, वहां की जनता की आंखें इंतजार कर रही है। यह रेल मार्ग उत्तर भारत में भारत की राजधानी दिल्ली तथा दक्षिण भारत में चैन्नाई कन्या कुमारी की लंबी दूरी को कम करेगा। यह रेलमार्ग 5000 से भी अधिक गांवों को सीधे महानगर से जोड़ेगा व परियोजना से नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। बुंदेलखंड, गौंडवाना सहित सागर, करेली, छिंदवाड़ा जिले के अनेक संगठन समय-समय पर इस मार्ग को उठाते रहे हैं। अपेक्षा है 2019 का रेल बजट में जरूर ही इस पर आवंटन होगा, जिससे लोगो की वर्षो पुरानी अपेक्षा पूरी हो सकेगी।
0107 एसजीआर 1517 देवरीकलां। करेली निवासी राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी दिल्ली में रेल मंत्री को मांग पत्र सौंपते हुए।
......
खेत में बने कुएं में 18 वर्षीय युवती का शव मिला
देवरीकला। पहला गांव में एक 18 वर्षीय युवती की लाश खेत में बने कुएं में उतराती मिली। देवरी पुलिस के मुताबिक लक्ष्मण कुर्मी के खेत में 18 वर्षीय युवती गोमती पिता कामता प्रसाद कुर्मी की लाश उतराती हुई मिली। इसकी सूचना गांव के ही अमर सिंह ने मृतका के पिता को दी। इस मामले में देवरी पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
.......