- क्षेत्र के लोगों ने कहा सर्वे के बाद से ही परियोजना पूरी होने की आस
देवरीकला (नवदुनिया न्यूज)। अगस्त 2017 में सागर- नरसिंहपुर-छिंदवाड़ा जिले को जोड़ने वाली प्रस्तावित छिंदवाड़ा-करेली-देवरी-सागर रेल लाइन का सर्वे होने के बाद से लोगों को इस रेल परियोजना के मंजूर होने का इंतजार है। रेलवे बोर्ड के पत्र अनुसार यह रेल लाइन 279.37 किलोमीटर लंबी है। इसकी लागत 4805 करोड़ रुपए प्रस्तावित है। यह रेल लाइन सागर, दमोह, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण अंचल से होकर गुजरना है। 1 फरवरी को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट के साथ रेल बजट प्रस्तुत करेंगी। रेलमंत्री पीयूष गोयल रेल बजट को अंतिम रूप देने में जुटे है। लोगों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि यह रेल लाइन इस बजट में शामिल होगी। उनका कहना है कि केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, होशंगाबाद सांसद राव उदय प्रताप सिंह, सागर सांसद राज बहादुर सिंह, छिंदवाड़ा सांसद नकुल कमलनाथ रेल बजट के पहले एक बार फिर ये दमदारी इस बात को रखे तो परियोजना मूर्त ले सकती है। पिछले बजट सत्र में राज्य सभा सांसद कैलाश सोनी, छिंदवाड़ा सांसद नकुल कमलनाथ इस मांग को जोरदार तरीके से उठा चुके हैं। एक बार सामूहिक सम्मिलित प्रयास बेहद जरूरी है।
नागपुर की दूरी होगी कम
इस रेल मार्ग के बनने से नागपुर के रास्ते दक्षिण जाने एवं राजधानी दिल्ली की दूरी भी कम हो जाएगी। यह मार्ग गौडवाना, सतपुड़ा, बुंदेलखंड़ अचंल रेल सुविधाओं में देश मे सबसे ज्यादा पिछड़ा है। बुंदेलखंड की आबादी देश आबादी का 5 प्रतिशत है, लेकिन रेल लाइन देश की कुल लाइनों की एक प्रतिशत भी नही है। वर्तमान रेल रूट से नरसिंहपुर से नागपुर पहुंचने में 12 घंटे लगते हैं, यदि ये रेल लाइन बन जाएगी तो मात्र 3 घंटे में नागपुर के लगेंगे।
चेन्नाई, दिल्ली की होगी दूरी कम
यह रेल मार्ग उत्तर भारत में भारत की राजधानी दिल्ली तथा दक्षिण भारत में चेन्नई कन्या कुमारी की लंबी दूरी को कम करेगा। यह रेलमार्ग 5000 से भी अधिक गांवों को सीधा महानगर से जोड़ेगा। परियोजना से नए रोजगार के अवसर पैदा होगे। सागर, देवरी करेली, छिंदवाड़ा जिले के अनेक संगठन समय समय पर इस मार्ग को उठाते रहे है। अपेक्षा है 2020 का रेल बजट में जरूर ही इस पर आवंटन होगा जिससे लोगो की वर्षो पुरानी अपेक्षा पूरी हो सकेगी।
......-...-..-.......-...-....-....
प्रत्येक सिद्धक्षेत्र धाम स्वच्छ रहे : वीरेंद्र सिंह
बंडा। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सम्पूर्ण धार्मिक, ऐतिहासिक व पर्यटक क्षेत्र साफ-स्वच्छ रहे। जिससे इन क्षेत्रों में आने वाले ोगों को भ्रमण के दौरान शांति का अनुभव प्राप्त हो। यह बात वीरेंद्र सिंह लंबरदार ने अबार माता मंदिर परिसर की सफाई अभियान के दौरान व्यक्त किए। श्री सिंह ने अपने 8 सौ साथियों के साथ मंदिर परिसर में श्रमदान किया। उन्होंने बताा कि वे प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को धार्मिक स्थल पर इसी तरह श्रमदान कर सफाई करेंगे।
..................
ट्रक एवं बाइक की टक्कर में दो घायल
देवरीकलां। नगर के सहजपुर तिराहे के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोग घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार बाइक सवार रामबाबू एवं प्रताप यादव निवासी नयानगर केसली घायल हो गए। घायलों को 100 डॉयल की उपनिरीक्षक वीणा विश्वकर्मा एवं महिला आरक्षक वीना पायलेट के सहयोग से देवरी अस्प्ताल लाईं।
................
बहेरिया साहनी पंचायत की खबर का वर्जन
पानी की टंकी बनाने का प्रयास करेंगे
बहेरिया साहनी गांव में यदि पानी की टंकी की वजह से समस्या आ रही है तो इसका निराकरण किया जाएगा। ग्राम संपर्क के दौरान गांववालों से चर्चा करेंगे। वहीं जो भी जरूरत होगी, वह पूरी कराई जाएगी।
प्रदीप लारिया, विधायक, नरयावली