सागर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राहतगढ़ थाना क्षेत्र के बेरखेड़ी में रिश्तेदार के साथ बाइक से आ रहे आरक्षक को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। आरक्षक राहतगढ़ थाने में पदस्थ था, जो गुरुवार को कोर्ट के काम से लौट रहा था। मृतक आरक्षक विदिशा का रहने वाला था। कुछ माह पहले ही राहतगढ़ थाने में आया था। शुक्रवार सुबह दोनों मृतकों का पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है।
राहतगढ़ थाने से मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक उपेंद्र सिंह ठाकुर अपने रिश्तेदार सोनू ठाकुर के साथ सागर से अपनी मोटरसाइकिल से राहतगढ़ आ रहा था, तभी ग्राम बेरखेड़ी में सामने की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 7471 ने बाइक को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दोनों युवकों को सिर में गंभीर चोटें आई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना राहतगढ़ थाने में दी, जिसके बाद थाना प्रभारी रामू प्रजापति अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क किनारे पड़े दोनों घायलों को तुरंत सागर स्थित निजी अस्पताल ले गए। वहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, एसडीओपी गलेडविन इकार, सीहोरा चौकी प्रभारी शशिकांत गुर्जर, मोतीनगर सहित अन्य पुलिस बल अस्पताल पहुंचा। सूचना के बाद मृतकों के परिजन भी देर रात तक अस्पताल पहुंच गए ।मृतक उपेंद्र ठाकुर और सोनू के शव को रात में ही बीएमसी लाया गया, जहां शुक्रवार सुबह दोनों का पीएम कराने के बाद शव स्वजनों को सौप दिए गए। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया गया है। ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपित चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
विदिशा ले जाया गया शव
आरक्षक उपेंद्र सिंह विदिशा का रहने वाला था। कुछ माह पूर्व ही उसकी तैनाती राहतगढ़ थाने में हुई थी। उपेंद्र की एक 5 साल की बेटी भी है। पीएम के बाद उसके शव को उसके गृहग्राम ले जाया गया, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।