सागर में हल्दी की बोरियों से लदा ट्रक 50 फीट गहरी खाई में गिरा, चालक व क्लीनर घायल
नागपुर से कानपुर के लिए जा रहे ट्रक में खड़ी हल्दी की बोरियां भरी हुई थीं। नेशनल हाईवे-44 बिजोरा पुल पार करते समय ट्रक चालक को अचानक नींद की झपकी आई, जिसकी वजह से हादसा हो गया। घायल ट्रक चालक व क्लीनर को देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
By OP Tamrakar
Publish Date: Tue, 19 Nov 2024 10:18:06 AM (IST)
Updated Date: Tue, 19 Nov 2024 10:18:06 AM (IST)
खाई में गिरा ट्रक। HighLights
- नागपुर से कानपुर जा रहा था ट्रक।
- बिजोरा पुल के पास हुआ हादसा।
- घायलों को भिजवाया अस्पताल।
नवदुनिया प्रतिनिधि, देवरीकलां (सागर) Sagar Accident News: नेशनल हाईवे-44 पर बिजोरा पुल के पास मंगलवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक बेकाबू होकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा, जिससे ट्रक ड्राइवर और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
सुबह हुआ हादसा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक नागपुर से कानपुर के लिए जा रहा था। ट्रक में खड़ी हल्दी की बोरियां भरी हुई थीं। सुबह करीब 8:15 बजे नेशनल हाईवे-44 बिजोरा पुल पार करते समय ट्रक चालक को अचानक नींद की झपकी आई, जिसकी वजह से उसका संतुलन बिगड़ा और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से उतरते हुए 50 फीट नीचे खाई में जाकर गिरा। खाई में जाकर ट्रक पलट गया और उसमें लदी हल्दी की बोरियां चारों ओर बिखर गई।
आसपास के लोगों ने की मदद
हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और ट्रक में फंसे घायल चालक और क्लीनर को बाहर निकाला।
घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक सुखराम पिता जसवंत सिख 34 साल एवं क्लीनर रंजीत पिता रामस्वरूप निवासी गंज खमरिया जबलपुर 24 साल को देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। ट्रक चालक के पैर में फैक्चर होने की आशंका जताई गई है।