Sidhi Crime News: सीधी, नईदुनिया प्रतिनिधि। घर में घुसकर लड़की की हत्या और फिर उसके शव को महुआ के पेड़ के नीचे फेंकने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। 24 घंटे के अंदर पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर आरोपितों को जेल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक डाक्टर रवींद्र वर्मा ने टीम गठित कर खुद निगरानी की।
डॉ रवींद्र वर्मा पुलिस अधीक्षक ने पुलिस सभागार में बताया कि शुक्रवार को सुबह 09 बजे के करीब थाना जमोड़ी को सूचना मिली कि ग्राम छिरौही में मेन रोड़ के सामने महुआ के पेड़ के नीचे एक लड़की मृत अवस्था में पड़ी है जिसके शरीर में काफी चोट के निशान है। सूचना पर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शेषमणि मिश्रा स्टाफ के साथ रवाना होकर घटना स्थल पर पहुंचे। अंधी हत्या के मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा अज्ञात आरोपित की पतारसी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। घटना की जांच और साक्ष्य जुटाते हुए पुलिस ने कई लोगों के कथन लिए जिसमें पाया गया कि मृतिका अपने ही पड़ोस मे रहने वाले एक व्यक्ति से लगाव रखती थी जो आरोपितों को पसंद नही था। आरोपितों द्वारा पूर्व में भी मृतिका से अवैध संबंध बनाने का दबाव डाला जाता था जो मृतिका द्वारा लगातार विरोध किया गया।
पुलिस के अनुसार घटना 24 अगस्त की है जब मृतिका साड़ी पहनकर मांग में सिंदूर लगाकर कर घर के सामने अपने भाभी के साथ बैठी थी। इतने में आरोपित धमेंद्र उर्फ भोले सिंह अपने साथी के साथ आया और बोला कि मैं तुम्हें पा कर रहूंगा। रात करीब 12 के बाद आरोपित द्वारा मृतिका के घर का दरवाजा में हाथ डालकर कुंडी खोलकर अंदर आ गया। उस समय मृतिका अपने भाभी के पास लेटी थी जो आवाज सुनकर दोनों जग गईं। आरोपितों द्वारा मृतिका को उठाकर अंदर कमरे में ले जाकर उसे जमीन पर पटक दिया गया एवं मारपीट कर उसका गला व मुह दबा दिया गया जिसके कारण मृतिका की वहीं मृत्यु हो गई। जिसे उठाकर घर के पीछे महुआ के पेड़ के नीचे लिटा दिया। घटना के दौरान साथी धीरज सिंह मृतिका के भाभी के पास बैठकर उसका मुह दबाकर रखा था। आरोपितों द्वारा उसकी भाभी को धमकाया गया कि इस संबंध में अगर किसी को कुछ बताई तो इसी के तरह तुम्हे और तुम्हारे बच्चों की भी हालत होगी। इस मामले में जांच में आए साक्ष्यों के आधार पर धमेंद्र उर्फ भोले सिंह पिता लाल बिहारी सिंह निवासी छिरौही थाना जमोड़ी एवं धीरज सिंह चौहान उर्फ लाली को पुलिस अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो मारपीट कर हत्या कारित करना कबूल किया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।