Singrauli News:सिंगरौली। अभी बांधवगढ़ SDM द्वारा ओवरटेक करने पर युवक की पिटाई का मामला ठंडा भी नहीं कि एक एक और एसडीएम की तस्वीर सामने आई है। सिंगरौली के चितरंगी तहसील अंतर्गत में पदस्थ एसडीएम चितरंगी की महिला कर्मचारी से खुद के पैर में जूता पहनवाते हुए फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल हुई थी। यह तस्वीर सामने आने के बाद एसडीएम ने महिला को माता तुल्य बताया था, लेकिन मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने एक्स हैंडल पर एसडीएम को हटाने का निर्देश दिया है।तस्वीर वायरल होने से स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। यह घटना 22 जनवरी की बताई जा रही है। सीएम ने एसडीएम को हटाने का निर्देश देते हुए कहा कि हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है।
सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है।
इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिये हैं। हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है। - CM@DrMohanYadav51
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 25, 2024
22 जनवरी को चितरंगी उत्कृष्ट विद्यालय में राज्य मंत्री राधा सिंह के मौजूदगी में जब श्री राम भगवान के प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव का कार्यक्रम चल रहा था। उक्त फोटो उसी समय की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही। जूते पहनाने वाली महिला कर्मचारी एसडीएम की विभागीय लिपिक बताई जा रही है ।
चितरंगी एसडीएम असवान राम चिरावन ने सफाई देते हुए बताया कि विधान सभा चुनाव के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बगदारी में सभा के दावारन मेरा पैर स्लिप हो गया जिसमे मेरे दो पाई में गंभीर चोट आई थी जिसके चलते मैं ठीक से चल नहीं सकता हूं।
एसडीएम ने बताया कि 22 जनवरी को रामलल्ला के प्राण प्रतिष्ठा के समय राज्य मंत्री राधा सिंह का कार्यक्रम था उनके प्रोटोकाल में मुझे रहना पड़ा। पूजा के समय जूते पैर से उतरे थे पूजा के बाद जूते पहन भी लिए थे किंतु लेस बांधने के झुक नहीं पा रहे थे तो माता तुल्य महिला ने मदद की थी। मैंने कोई पद का दुर्पयोग नहीं किया है।
सिंगरौली चितरंगी एसडीएम को कलेक्टर कार्यालय में सिंगरौली मुख्यालय में अटैच किया गया है ।कलेक्टर अरुण कुमार परमार ने बताया की मीडिया में खबर चलने बाद यह बात संज्ञान आया है यह पूरा मामला जांच का विषय है।अभी फिलहाल एसडीएम चितरंगी अवसान राम चिरावन को कलेक्टर कार्यालय में अटैच किया गया है
अरुण कुमार परमार, कलेक्टर सिंगरौली।