Singrauli News : रेत माफिया ने एसआई को ट्रैक्टर से घसीटा, आरोपितों के घर धराशायी
Singrauli Newsएसआइ प्रदीप सिंह अवैध खनन रोकने पहुंचे थे पुलिस बल देखकर ट्रैक्टर चालक ने गाड़ी आगे बढ़ा दी
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Fri, 05 May 2023 09:00:24 PM (IST)
Updated Date: Fri, 05 May 2023 09:00:24 PM (IST)
Singrauli News : सिंगरौली (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जियावन थाना क्षेत्र के रेही में रेत माफिया को पकड़ने पहुंचे एसआइ प्रदीप सिंह को ट्रैक्टर से घसीटने के मामले से हड़कंप मच गया है।
प्रदीप सिंह अवैध खनन रोकने पहुंचे थे पुलिस बल देखकर ट्रैक्टर चालक ने गाड़ी आगे बढ़ा दी जिसे प्रदीप ने पीछे से पकड़ लिया, लेकिन आरोपितों ने वाहन नहीं रोका और प्रदीप सिंह ट्राली पकड़कर 500 मीटर तक तक घिसटते रहे।
बाद में पुलिस ने कार्रवाई कर पांच लोगों के विरुद्ध धारा 307 और खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए दो को गिरफ्तार किया है। बाकी आरोपित फरार हैं। वहीं एसपी के आदेश पर तीन आरोपितों के आवास भी धराशायी कर दिए गए हैं।
एसपी युसुफ कुरैशी ने बताया कि अवैध खनन रोकने पहुंचे एसआइ प्रदीप सिंह को को घसीटे जाने के बाद जियावन थाना प्रभारी संतोष तिवारी को कार्रवाई के लिए भेजा गया जिन्होंने रेत माफिया के घर से ट्रैक्टर जप्त किया और मामला दर्ज कर प्रवेश गुर्जर, किशोर गुर्जर को गिरफ्तार किया। वहीं शुक्रवार को इन दोनों आरोपितों के घर पर बुलडोजर चलाकर आवास धराशायी कर दिए गए हैं।