रीवा। प्रति वर्ष केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा पूरे देश के सभी प्रदेशों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। हाल में ही उक्त मंत्रालय द्वारा जारी की गई सूची में जहां विंध्य के पांच जिलों के शिक्षक एवं प्रदेश के 25 शिक्षक शामिल हैं। जिन्हें वर्ष 2020 में राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जाना है।
विंध्य में पांच व प्रदेश में 25 शिक्षक शामिल
मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 के लिए विंध्य के पांच जिलों में से 5 शिक्षकों का चयन किया है। जबकि पूरे प्रदेश से 25 शिक्षकों का चयन किया गया है। विंध्य में जिन पांच जिलों का चयन किया गया है उनमें रीवा, सीधी, सतना, शहडोल व पन्ना शामिल हैं।
इस तरह होता है चयन
मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए शिक्षकों को संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र जमाकर अपने प्रोजेक्ट या खुद के द्वारा किए गए कार्य को फीड करना होता है। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की एक समिति शैक्षणिक विधा में अच्छा काम करने वाले तीन लोगों की सूची भोपाल भेज देती हैं। जहां लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा शिक्षकों का नाम तथा उनकी प्रोफाइल मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भेज देती है। जहां की चयन समिति शिक्षकों की प्रोफाइल के अनुसार यह तय करती है कि कौन शिक्षक पुरस्कार योग्य है।
ये शिक्षक होंगे सम्मानित
विंध्य क्षेत्र के पांच जिलों के पांच शिक्षकों को मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। जिनमें रीवा के डॉ. नीरज कुमार पांडे शासकीय माध्यमिक शाला मार्तंड क्रमांक-1, सतना के डॉ. अर्चना शुक्ला शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1, सीधी से अजीता द्विवेदी शासकीय माध्यमिक शाला करौंदिया टंकी, शहडोल के श्रद्घानंद दुबे शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुराज क्रमांक-2 एवं पन्ना के विनीत कुमार द्विवेदी शासकीय हाईस्कूल बड़ा गांव शामिल हैं।
वर्जन
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी पत्र में रीवा से डॉ. नीरज कुमार पांडे तथा सतना से डॉ. अर्चना शुक्ला का नाम शामिल हैं। विंध्य की बात करें तो विंध्य के पांच जिलों के पांच शिक्षक इस बार सूची में शामिल हैं। जिनको शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।
आरएन पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी, रीवा।