नईदुनिया,रीवा (Mauganj News)। मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल मंगलवार गत 19 नवंबर से रीवा पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक भवन में नजरबंद हैं। घटना के तीसरे दिन शहडोल संभाग के एडीजी अनिल कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर न केवल घटनास्थल का निरीक्षण किया है बल्कि कार्रवाई करने के लिए उपस्थित पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया हैं।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ रीवा कमिश्नर पुलिस महानिरीक्षक रीवा एवं कलेक्टर मऊगंज तथा एसपी मऊगंज उपस्थित रहे। जबकि विधायक को मनाने के लिए रीवा पहुंचे प्रभारी मंत्री मऊगंज लखन पटेल ने कहा कि विधायक से बात हो गई है और उनकी बातों को ऊपर पहुंचा जाएगा। नजरबंद के सवाल पर निजी सचिव ने बताया कि विधायक को किसी से मिलने की परमिशन नहीं है। उन्हें यह भी इजाजत नहीं है कि गेट के उस पार जा सकें।
गत बुधवार रात मऊगंज के प्रभारी मंत्री लखन पटेल भाजपा विधायक प्रदीप पटेल से मिलने पहुंचे। करीब 2 घंटे की चर्चा के बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला। प्रभारी मंत्री ने नईदुनिया को बताया कि विधायक अतिक्रमण पर कार्यवाही न होने को लेकर नाराज हैं। वे अपनी मांग पर कायम हैं। फिर भी मनाने की कोशिश की जाएगी। विधायक को कब तक नजरबंद रखा जाएगा, इस सवाल के जवाब में लखन पटेल ने कहा कि मैं ऊपर बात करूंगा।
भाजपा विधायक प्रदीप पटेल गत 17 नवंबर को इसी मांग को लेकर स्थानीय लोग फिर से धरने पर बैठे थे। 19 नवंबर को मैं हाल जानने के लिए मौके पर पहुंचा। उसी दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने एसपी-कलेक्टर और सभी अधिकारियों के सामने हम पर पथराव कर दिया।
भाजपा विधायक बोले-मैं झारखंड चुनाव में प्रचार करने गया था। मैंने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया था कि मैं झारखंड से मऊगंज आते ही मौके पर जाऊंगा। हमारी गलती नहीं है। दूसरे पक्ष ने योजनाबद्ध तरीके से हम पर पथराव किया।
विधायक प्रदीप पटेल ने आरोप लगाया कि मौके पर पाकिस्तानी झंडे लगाए गए थे। वहां पर पाकिस्तान के झंडे बेचे जा रहे हैं। इतना ही नहीं पाकिस्तान के नारे लगाए जा रहे। कई लोगों पर मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। मैं हिंदू समाज के साथ मिलकर इस लड़ाई को लडूंगा।
पुलिस और प्रशासन के लोग ही बता सकते हैं कि आखिरकार मेरे ऊपर क्या मुकदमा लगाया गया। मुझे क्यों नजरबंद करके रखा गया।अब प्रशासन से मेरा कोई सवाल भी नहीं है। मैं जैसे ही यहां से छूटूंगा, फिर वही करूंगा जो करने मैं गया था। कांग्रेस क्या कह रही है, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरा एक ही लक्ष्य है कि मैं यहां से मुक्त होते ही दोबारा अतिक्रमण मुक्त करवाने जाऊं।
उक्त मामले को लेकर पुलिस ने अब तक 20 लोगों की गिरफ्तारी की है। मिली जानकारी बताया गया है कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें मुमताज अली अंसारी, गुलशेर अहमद, सलीमुद्दीन अंसारी, जुम्रत अली, अल्ताफ अंसारी गुलाम अख्तर, मोहम्मद इम्तियाज, इरशाद अहमद, मोहम्मद सुकुरुल्लाह, एवं हफीजुद्दीन रहमान प्रथम पक्ष से शामिल है। जबकि दूसरे पक्ष से आशुतोष गुप्ता ओमप्रकाश गुप्ता प्रदीप केसरी तारकेश्वर गुप्ता राजेंद्र गुप्ता मुद्रिका पटेल अरविंद पटेल गगन पटेल रोहित पटेल एवं संजय नामदेव को गिरफ्तार किया गया है।