Singrauli News : हिंडाल्को कंपनी में कार्यरत मजदूर की पैर फिसलने से मौत
Singrauli News : शव को ट्रामासेंटर के बाहर छोड़ कंपनी प्रबंधन फरार, परिजनों का कहना है कि सूचना तक नहीं दी, साथ में काम करने वाले साथी ने फोन कर घटना के बारे में बताया।
By Dheeraj kumar Bajpai
Edited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Fri, 17 Nov 2023 01:31:02 PM (IST)
Updated Date: Fri, 17 Nov 2023 01:31:02 PM (IST)
HighLights
- दोपहर दो से दस बजे कि शिफ्ट में ड्यूटी में कर् रहा था।
- राजकिशोर के सीने ,सिर व पीठ मे गंभीर चोटें आई थीं।
- जिला अस्पताल रेफर, रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
Singrauli News : नई दुनिया प्रतिनिधि, सिंगरौली। जिले के बरगवां मे स्थापित हिंडाल्को महान परियोजना में हादसा हो गया है। गुरुवार की शाम् एक मजदूर राजकिशोर तिवारी पिता रामेश्वर प्रसाद तिवारी उम्र 32वर्ष साकिन सरई की पैर फिसलकर गिरने से मौत हो गई।
सीने ,सिर व पीठ मे गंभीर चोटें आई थीं, जिससे उसकी मौत हो गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकिशोर तिवारी बरगवां स्थित हिंडाल्को कंपनी में कार्यरत था जो गुरुवार कि दोपहर दो से दस बजे कि शिफ्ट में ड्यूटी में कर् रहा था जहां इसी दौरान पैर फिसल गया। वह कंपनी में कोल परिवहन के लिए चलने वाली ट्रेन के चपेट में आ गया और उसे टक्कर लगने से राजकिशोर के सीने ,सिर व पीठ मे गंभीर चोटें आई थीं, जिससे उसकी मौत हो गई।
कंपनी प्रबंधन आनन फानन में बरगवां अस्पताल ले गए
घटना की जानकारी मिलते ही कंपनी प्रबंधन ने आनन फानन में बरगवां अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिये तत्काल रेफर कर दिया जहां राजकिशोर रास्ते में ही दम तोड़ दिया। कंपनी प्रबंधन द्वारा शव को ट्रामासेंटर मे लाकर बाहर रख दिया गया और प्रबंधन फरार हो गए। परिजनों का कहना है कि कंपनी प्रबंधन ने हमे सूचना तक नहीं दी साथ में काम करने वाला व्यक्ति ने हमें फोन कर घटना के बारे में बताया। परिजनों ने कहा कि कंपनी वालों ने हमारे लड़के को मारकर अस्पताल के बाहर फेंक दिया है हमे जानकारी तक नहीं दिए ।