Cm In Rewa : रीवा नई दुनिया प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को रीवा के त्योंथर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि राजगढ़ में कमल नाथ ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों को ठगा था। 13 जून को राजगढ़ में कार्यक्रम है। किसानों का पूरा ब्याज 2 हजार करोड़ मैं किसानों की तरफ से जमा करूंगा। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 80 लाख किसानों के खातों में भी 2-2 हजार डाले जाएंगे। फसल बीमा योजना के भी 2 हजार 9 सौ करोड़ डाले जाएंगे।
Cm In Rewa : त्योंथर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कमल नाथ का पलटवार, बोले -कर्ज माफी का पैसा मैं जमा करूंगा#CmInRewa #RewaNews #MadhyapradeshNews #Kolgarhi #ColeTribalConferencehttps://t.co/ElzkYk4XV9 pic.twitter.com/yKqOabBCtb
— NaiDunia (@Nai_Dunia) June 9, 2023
मुख्यमंत्री त्योंथर में कोल जनजातीय सम्मेलन में शामिल हुए। सम्मेलन शासकीय बालक स्कूल के ग्राउंड में हुआ। यहां उन्होंने कहा, कोल समाज को जमीनों के पट्टे दिए जाएंगे। मध्यप्रदेश की धरती पर कोई भी गरीब बिना पट्टे के नहीं रहेगा। इससे पहले उन्होंने कोलगढ़ी के विकास और संरक्षण कार्य का भूमिपूजन करते हुए कहा, आज एक संकल्प पूरा हो रहा है, एक सपना साकार हो रहा है। इस गढ़ी से कोल समाज के इतिहास को दिखाया जाएगा। कोलगढ़ी का गौरव लौटाना, त्योंथर का गौरव लौटाने जैसा है।
Cm In Rewa : त्योंथर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कमल नाथ का पलटवार, बोले -कर्ज माफी का पैसा मैं जमा करूंगा#CmInRewa #RewaNews #MadhyapradeshNews #Kolgarhi #ColeTribalConferencehttps://t.co/ElzkYk4XV9 pic.twitter.com/yKqOabBCtb
— NaiDunia (@Nai_Dunia) June 9, 2023
जिले के त्योंथर स्थित कोलगढ़ी के लिए 3.24 करोड़ स्वीकृत हुए हैं। इसका कुल एरिया 2410 वर्ग मीटर है। 740 वर्ग मीटर में गढ़ी की इमारत है। मुख्यमंत्री ने त्योंथर सूक्ष्म सिंचाई योजना का भी शिलान्यास किया। इस दौरान वह अपनी महत्वाकांक्षा योजना लाडली बहना योजना की प्लानिंग करते भी नजर आए। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में भगवान बिरसा मुंडा सामुदायिक भवन निर्माण का स्वीकृति पत्र भी सौंपा। रीवा शहर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 1 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। जिला खनिज न्यास और जिला पंचायत निधि के तहत 93.47 लाख से भगवान बिरसा मुंडा सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा।
त्योंथर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना
त्योंथर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना की लागत 84.99 करोड़ है। इससे त्योंथर ब्लॉक के 52 गांवों के 8 हजार किसानों की 7600 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। परियोजना में टमस नदी से 2.66 क्यूमेक पानी लिफ्ट कर पाइपलाइन के जरिए खेतों तक पहुंचाया जाएगा। परियोजना को 2026 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले के कोल समाज के 3831 हितग्राहियों को पट्टों का वितरण किया गया। वासस्थान दखल अधिनियम के तहत जिले के 5529 सर्वेक्षित हितग्राहियों में से 1235 के पट्टे तैयार कराकर कार्यक्रम में प्रतीक स्वरूप 250 हितग्राहियों को पट्टों का वितरण किया गया। पूरे जिले में अब तक वासस्थान दखलकार एक्ट के तहत 12094 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है।
सबसे ज्यादा हनुमना को मिलेगा भू अधिकार पत्रक
मुख्यमंत्री आवासी भू अधिकार योजना से तहसील हनुमना में 900, सिरमौर में 715, त्योंथर 590, जवा के 389 सेमरिया के 387, मनगवां 334 गुढ़ में 157, नईगढ़ी में 137, मऊगंज में 137 रायपुर कर्चुलियान में 67 और हुजूर तहसील में 18 भूअधिकार पत्र वितरित हुए।