नकली 'लेडी सिंघम' बनकर 70 हजार ठगे ... महिला को किराए के घर में बुलाकर की डील, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोई काम दिलाने की बात करे और वो भी पुलिस तो क्या कहेंगे, ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश में सीधी के जमोड़ी की महिला के साथ हुआ। बातों में उलझाकर उसका विश्वास जीत लिया फिर रकम लेकर उसे काम नहीं दिलवा सकी। महिला का सब्र टूटा तो शिकायत करने के लिए पहुंच गई थाने।
By Neelambuj Pandey
Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 01:09:04 PM (IST)
Updated Date: Sat, 16 Nov 2024 01:15:51 PM (IST)
ठगी करने वाली अनारकली उर्फ रेखा साकेत (फोटो नईदुनिया) HighLights
- जमोड़ी थाने में साफ-सफाई की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी।
- बोली-तुम झाड़ू पोंछा करने की सरकारी नौकरी करना चाहती हो।
- आरोपित महिला के विरुद्ध बीएनएस के तहत् मामला पंजीबद्ध।
नईदुनिया सीधी (Sidhi News)। सीधी में सिटी कोतवाली पुलिस ने एक नकली महिला सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। यह एक गरीब महिला को जमोड़ी थाने में साफ-सफाई की नौकरी दिलाने के नाम पर 70 हजार रुपये ऐंठ लिए हैं। खुद को महिला जमोड़ी थाना प्रभारी बता रही थी। आरोपित महिला के विरुद्ध पुलिस ने धारा 205,318(4) बीएनएस के तहत् मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है।
तुम झाड़ू पोंछा करने की सरकारी नौकरी कर सकती हो ?
पीड़ित महिला शांति साकेत ने बताया कि 08 जुलाई के दिन अनारकली उर्फ रेखा साकेत सम्राट चौक में चूड़ी की दुकान में हमको मिली और बात ही बात में मुझसे बोली थी कि तुम्हे काम की तलाश है। क्या तुम झाड़ी पोंछा करने की सरकारी नौकरी करना चाहती हो तो मैं उसकी बातों में आ गई।
सफाई कर्मचारी महिला रिटायर होने वाली है, उसकी जगह में काम मिल जाएगा
शांति साकेत ने हां करके उसके किराए के कमरे लल्लू सिंह जोगीपुर सरपंच के भाई के मकान में गई, जहां उसने बताया कि थाना जमोड़ी मे थानेदार हूं। वहां पर एक सफाई कर्मचारी महिला रिटायर होने वाली है। उसकी जगह में काम मिल जाएगा।
ऐसे दिया काम की तलाश में फिर रही महिला को झांसा
- महिला से बोली - काम के बदले में 70 हजार रुपये पैसा देना होगा।
- मैंने 70 हजार रुपये दे दिया लेकिन दो महीने बाद काम नहीं मिला।
- महिला दोबारा अनारकली उर्फ रेखा साकेत के किराए के मकान में गई।
- घर में मुझे जब मुझे रेखा उर्फ अनारकली थानेदार की वर्दी पहनी मिली।
- मुझे विश्वास हुआ कि रेखा साकेत उर्फ अनारकली मुझे नौकरी दिलवा देगी।
मैं थाना जमोड़ी में हूं, थाने में मेरा यही नाम चलता है
एसआई की वर्दी में जामिना अंसारी नाम पढ़ा तो रेखा साकेत से पूछा की ये किसका नाम है तब ओ मुझे बताया कि मैं थाना जमोड़ी में हूं। थाने में मेरा यही नाम चलता है।
कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
नकली सब इंस्पेक्टर बनकर रेखा साकेत उर्फ अनारकली उर्फ जामिना अंसारी को कोतवाली पुलिस ने पीड़ित महिला शांति साकेत की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया है।
महिला के कब्जे से थानेदार की बर्दी एवं अन्य सामग्री जब्त
आरोपित महिला के कब्जे से थानेदार की बर्दी एवं अन्य सामग्री जब्त कर लिया गया है। आरोपित महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 205,318(4) के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।