नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम: रतलाम में एक लुटेरे ने एक छात्रा का मोबाइल फोन छीन लिया। छात्रा ने उसे पकड़े का प्रयास किया तो उसने छात्रा के पेट में चाकू मार दिया। इसी बीच छात्रा के सहेली ने बीच-बचाव कर आरोपित को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने उस पर भी चाकू से वार कर दिया।
चाकू के हमले से दोनों छात्राएं घायल हो गई। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना डाट की पुलिया के समीप डाउन यार्ड रेलवे लाइन के समीप हुई। आरोपित मोबाइल लूटकर भाग निकला। रेलवे पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार छात्रा 24 वर्षीय शकुंतला मेड़ा व 23 वर्षीय कलावती डामर दोनों झाबुआ की रहने वाली हैं, जो मंदसौर के स्वामी विवेकानंद कॉलेज में बीएड की पढ़ाई कर रही हैं। वे अपने-अपने गांव से बुधवार को किताबें खरीदने रतलाम आईं थीं। किताबें खरीदने के बाद शंकुतला व कलावती भाई के साथ जा रहीं थीं।
शंकुतला का छोटा भाई गोलू डामर शहर के कस्तूरबानगर में किराये का मकान लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। दोनों लड़कियां शाम छह बजे गोलू डामर के साथ बामनिया जाने के लिए डाट की पुलिया डाउन यार्ड होकर रेलवे स्टेशन जा रहे थे। उन्हें शाम 6.20 बजे रतलाम से बड़ोदरा जाने वाली पार्सल ट्रेन में सवार होना था।
शकुंतला व कलावती आगे एक साथ चल रहे थे। गोलू उनके पीछे कुछ दूरी पर था। डाउन यार्ड रेलवे पटरी के पास एक युवक उनके पास आया तथा शकुंतला के हाथ से मोबाइल फोन छीनकर भागने लगे। उसे पकड़े का प्रयास किया तो वह चाकू से शंकुतला व कलावती पर हमला कर भाग निकला।
घायल युवती ने बताया कि वे पटरी किनारे जा रहे थे। तभी एक युवक ने आकर शकुंतला के हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया। शकुंतला ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने उसके पेट पर चाकू मार दिया। हमने कहा कि चाकू क्यों मार रहा है, मोबाइल फोन ले जा। इसी बीच उसे पकड़ने का प्रयास किया तो मेरे हाथ पर भी चाकू मार दिया।इससे दोनों घायल हो गई।
सूचना मिलने पर आरपीएप क्राइम ब्रांच के प्रभारी हरेंद्र चाहर व जीआरपी के पुलिस अधिकारी घटनास्थल व अस्पताल पहुंचे तथा छात्राओं से घटना की जानकारी ली। पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे चेक कर आरोपित का पता लगाने का प्रयास कर रही है।