Ratlam News: व्यापारी का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन, मारपीट के बाद हुई थी मौत, आरोपितों के मकान तोड़ने की मांग
Ratlam News: लोगों का कहना है कि षड्यंत्र रचने वालों पर हो कार्रवाई, मारपीट में घायल चाट व्यापारी की मौत के बाद लोगों में आक्रोश।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Thu, 29 Jun 2023 08:08:40 PM (IST)
Updated Date: Thu, 29 Jun 2023 08:08:40 PM (IST)
चांदनीचौक में मृतक ईश्वरलाल का शव सड़क पर रख प्रदर्शन करते स्वजन व अन्य लोग। Ratlam News: रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। फ्री में चाट खिलाने से मना करने पर बदमाशों द्वारा मारपीट में घायल पर चांदनीचौक के चाट व्यापारी ईश्वरलाल कसेरा की बुधवार को मौत के बाद स्वजन सहित लोगों में आक्रोश है। गुरुवार को मुक्तिधाम ले जाने के दौरान स्वजन ने शव चांदनी चौक चौराहे पर रखकर करीब दो घंटे तक प्रदर्शन किया।
लोगों की मांग थी कि आरोपितों के मकान तोड़े जाएं और मामले में षड्यंत्र रचने वाले दो अन्य लोग भी हैं, उन्हें भी आरोपित बनाया जाए। एएसपी राजेश खाका के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और शव को मुक्तिधाम ले जाकर अंतिम संस्कार किया।
उल्लेखनीय है कि दुकानदार 55 वर्षीय ईश्वलाल कसेरा घासीराम कसेरा निवासी दीनदयाल नगर तथा उनका पुत्र 24 वर्षीय यश कसेरा 19 जून 2023 की रात करीब साढ़े दस बजे चांदनीचौक में अपने चाट के ठेले पर ग्राहकों को सामान दे रहे थे, तभी आरोपित देवेश राठौड़, दादू राठौड़, सोनू आदि ने वहां पहुंचकर उन्हें फ्री में चाट खिलाने के लिए कहा था। मना करने पर विवाद कर पिता-पुत्र के साथ मारपीट की थी तथा ईंट-पत्थर भी दुकान पर फेंके थे।
घायल पिता-पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ईश्वरलाल कसेरा के सिर में गंभीर चोट आने से वे अचेत हो गए थे। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार शाम करीब पांच बजे ईश्वरलाल ने दम तोड़ दिया।
गुरुवार दोपहर 12:30 बजे दीनदयाल नगर से अंतिम यात्रा शुरू होने के बाद आक्रोशित स्वजन व अन्य लोग शव लेकर करीब एक बजे चांदनीचौक पहुंचे और शव सड़क पर रख प्रदर्शन शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग भी प्रदर्शन में शामिल हुए।
मृतक ईश्वरलाल के पुत्र यश ने विराज सोनी व लक्की शर्मा का नाम लेकर आरोप लगाया कि हमला करवाने में इनकी भूमिका है। इन्हें भी आरोपित बनाना चाहिए। आरोपितों के मकान तोड़े जाएं। दो घंटे तक प्रदर्शन के बाद एएसपी खाका ने जांच का आश्वासन दिया, तब स्वजन अर्थी लेकर मुक्तिधाम के लिए रवाना हुए।
पुलिस ने आरोपित 19 वर्षीय दादू बलराम राठौड़ निवासी दीनदयाल नगर, 20 वर्षीय देवेश उर्फ छोटू अरूणकुमार राठौड़, 22 वर्षीय सोनू उर्फ सुनील दीपक माली निवासी रत्नेश्वर रोड व 19 वर्षीय लक्की उर्फ काना पूनमचंद परमार निवासी मालीकुआं को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मामले में एक नाबालिग भी शामिल था, जिसे बाल संप्रेक्षण गृह में रखा गया है। ईश्वरलाल की मौत के बाद मामले में हत्या की धारा भी बढ़ाई गई है।
फोटो-चांदनीचौक में मृतक ईश्वरलाल का शव सड़क पर रख प्रदर्शन करते स्वजन व अन्य लोग