Ratlam Crime News: आलोट से पंजाब में बेचने के लिए अफीम लेकर जा रहा युवक गिरफ्तार
Ratlam Crime News: ट्रेन में सवार होने के पहले ही पुलिस ने पकड़ा, सात किलो अफीम व बाइक जब्त की गई।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Thu, 11 May 2023 08:09:26 PM (IST)
Updated Date: Thu, 11 May 2023 08:09:26 PM (IST)
Ratlam Crime News: रतलाम (नईदुनिया न्यूज)। आलोट पुलिस ने आलोट रेलवे स्टेशन के पास से बाइक पर अफीम लेकर जा रहे एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से सात किलो अफीम जब्त की है। आरोपित युवक उक्त अफीम बेचने के लिए पंजाब ले जाने वाला था। वह अफीम किसे देने जा रहा था, इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है।
आलोट थाना प्रभारी शिवमंगलसिंह सेंगर ने बताया कि क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपित 30 वर्षीय वासुदेव पाटीदार पुत्र रामेश्वर पाटीदार निवासी ग्राम उपरवाड़ा थाना पिपलौदा बड़ी मात्रा में अफीम लेकर ट्रेन से पंजाब जाने के लिए आलोट रेलवे स्टेशन पर आने वाला है।
सूचना पर टीम गठित कर रेलवे स्टेशन के आसपास वाहनों की चेकिंग के लिए लगाई गई। कुछ देर बाद रेलवे स्टेशन के पीछे मीणा कालोनी में कालिका माता मंदिर के पास वासुदेव पाटीदार बाइक (एमपी-43/डीआर-1346) पर रखी टाट की बाेरी के साथ दिखाई दिया। हिरासत में लेकर तलाशी लेने पर बोरी के अंदर प्लास्टिक की बाल्टी में सात किलो अफीम पाई गई। बाइक, अफीम, बाल्टी आदि जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
रिश्तेदार से लाया था, 15 तक पुलिस रिमांड पर
पूछताछ में वासुदेव पाटीदार ने उक्त अफीम अपने रिश्तेदार आरोपित भेरूलाल पाटीदार पुत्र रामलाल पाटीदार निवासी ग्राम रोजाना थाना ओद्योगिक क्षेत्र जावरा से खरीदकर लाना बताया। उसने यह भी बताया कि अफीम बेचने के लिए वह पंजाब जाने के लिए आलोट रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठने वाला था।
उसे एक वर्ष पहले जावरा पुलिस ने भी तस्करी के मामले में गिरफ्तार भी किया था। भेरूलाल की तलाश में दबिश दी गई लेकिन वह नहीं मिला, उसकी तलाश की जा रही है। वासुदेव पाटीदार को गुरुवार को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड मांगा गया। न्यायालय ने उसे 15 मई तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए हैं।