Ratlam Crime News: अपहरणकर्ताओं का मुकाबला कर बालिका को छुड़ाया, महिला व दिव्यांग बुजुर्ग सम्मानित
Ratlam Crime News: बाइक को बाइक पर बैठाकर ले जाने वाले थे, आरोपितों को जेल भेजा।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Fri, 05 May 2023 04:10:09 PM (IST)
Updated Date: Fri, 05 May 2023 04:36:28 PM (IST)
Ratlam Crime News: रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रिंगनोद थाना क्षेत्र के ग्राम माननखेडा में दस वर्षीय बालिका का अपहरण कर ले जा रहे बदमाशों का मुकाबला करने वाली 45 वर्षीय महिला कारीबाई माली व 61 वर्षीय दिव्यांग किसान भंवरसिंह के साहस की सभी दूर प्रशंसा हो रही है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने अदम्य साहस का परिचय देकर बालिका को छुड़ाने व बदमाशों को गिरफ्तार कराने वाली कारीबाई व भंवरसिंह को शुक्रवार दोपहर एसपी आफिस में प्रशास्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
— NaiDunia (@Nai_Dunia) May 5, 2023
गौरतलब है कि एक मई 2023 की सुबह नौ बजे बालिका मंदिर जा रही थी। तभी आरोपित 23 वर्षीय संतोष पुत्र नरवरसिंह लोधी निवासी ग्राम ठगाई थाना पाली जिला ललितपुर (यूपी) व 23 वर्षीय सुशीलकुमार उर्फ सुनील पुत्र देवीसिंह लोधी निवासी ग्राम झीरया तालुका चौका थाना बेगमगंज जिला रायसेन हालमुकाम मुसाखेड़ी आलोक नगर थाना आजाद नगर इंदौर बाइक से मंदिर के पास पहुंचे थे।
एक बदमाश बालिका का हाथ पकड़कर उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठाने वाला था। तभी मंदिर से निकली कारीबाई माली पत्नी गोपाल माली बदमाशों के पास पहुंचकर मुकाबला करते हुए एक बदमाश को दो-चार चप्पल मारकर बालिका को छुड़ाने लगी।
तभी पास में स्थित खेत से किसान भंवरसिंह पुत्र महादेव भी वहां पहुंचे तथा बदमाशों से मुकाबला करने लगे। दोनों ने बालिका को छुड़ाकर बदमाशों को पकड़ लिया था। बाद में बदमाशों को पुलिस को सौंप दिया था।
एसपी बहुगुणा ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ भादंवि की धारा 363, 365, 354, 34 व पाक्सो एक्ट की धारा 7/8 में प्रकरण दर्ज किया है। बदमाशों की बाइक पर जहरीली शराब से भरी प्लास्टिक की कैन बंधी पाई गई। इस पर प्रकरण में आबकारी अधिनियम की धारा 49(ए) भी बढ़ाई गई है। आरोपितों को न्यायालय में पेश किया था, जहां से दोनों को जेल भेजा गया।
चपप्ल से पीटा
कारीबाई माली ने बताया कि उनका गांव में कंगन स्टोर है। जब वे मंदिर से बाहर निकली तो कुछ दूरी पर एक बदमाश बाइक लेकर खड़ा था तथा दूसरा बालिका का हाथ पकड़कर बाइक पर बैठाने ले जा रहा था। यह देख वे चपप्ल लेकर दौड़ती हुई बदमाशों के पास पहुंची। एक बदमाश को दो-चार चप्पल मारकर बालिका को छुड़ाया। किसान भंवरसिंह ने बताया कि वे खेत से घर जा रहे थे, उन्होंने कारीबाई को बदमाशों से मुकाबला करते देखा तो वे भी पहुंचे तथा एक बदमाश को पकड़ लिया था।
दोनों ने साहस का परचिय दिया
कारीबाई व भंवरसिंह ने साहस का परिचय देकर बालिका को न केवल अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ावाया बल्कि आरोपितों को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। दोनों ने बदमाशों का मुकाबला कर बालिका के साथ गंभीर घटना होने से रोकी है। दोनों को असली हीरो के रूप में सम्मानित किया गया है।
-सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी