Ratlam Crime News: रतलाम। रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा में आधी रात नमकीन के पैकेट को लेकर दो चचेरे भाइयों में विवाद हो गया। इस दौरान एक भाई ने दूसरे चचेरे भाई के गुप्तांग पर लात मार दी। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। स्वजन ने आरोप लगाया कि लात मारने से उसकी मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नईदुनिया को मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे किसी ग्रामीण ने रावटी पुलिस को सूचना दी थी कि ग्राम बरखेड़ा में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ है और एक युवक की मौत हो गई। दल गांव में पहुंचा तो पता चला कि 36 वर्षीय लक्ष्मण भूरिया पुत्र हरिया भूरिया निवासी ग्राम बरखेड़ा की मौत हुई है व उसका शव घर पर ही रखा है। पुलिस ने कागजी खानापूर्ति व मृतक के स्वजन से घटना की जानकारी ली। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया गया। वे शव गांव ले गए व दोपहर में उसका अंतिम संस्कार किया। पुलिस ने नईदुनिया को बताया कि अभी तक मौत का स्पष्ट कारण पता नहीं चला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल पाएगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
रात्रि जागरण कार्यक्रम से जाते समय हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार ग्रामीणों व स्वजन ने बताया कि रात में गांव में एक स्थान पर रात्रि जागरण का कार्यक्रम रखा गया था। लक्ष्मण भूरिया पत्नी के साथ कार्यक्रम में गया था। वहां उसका चचेरा भाई शांतू भूरिया पुत्र रमेश भूरिया भी था। आधी रात होने पर लक्ष्मण ने पत्नी मंगलीबाई से कहा कि चलों घर चलते है, रात काफी हो गई है। लक्ष्मण के हाथ में नमकीन का पैकेट था। वह पत्नी को साथ लेकर घर जाने लगा, तभी शांतू ने उससे कहा कि नमकीन का पैकेट उसे दे जा। लक्ष्मण ने पैकेट देने से मना कर दिया। इस पर आरोपित शांतू ने उसे लात मार दी। लात लक्ष्मण के गुप्तांग पर लगी। इससे वह अचेत हो गया। स्वजन उसे घर ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।