Ratlam Crime News: रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। विरियाखेड़ी से लापता हुई छह वर्षीय बालिका को पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर तलाश कर लिया। उसे उसका पिता ही अपहरण कर उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के ग्राम बांगरेट ले गया था और वहां एक खेत में छिपाकर रखा था। पुलिस ने बालिका को बरामद कर आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
Ratlam Crime News: पिता ने छह वर्षीय बेटी का किया अपहरण, उज्जैन जिले के खेत में ले जाकर छिपाया#mpnews #ratlamnews #CrimeNews #Naidunia https://t.co/PDEgl8dHkH pic.twitter.com/5xPNKFcPl5
— NaiDunia (@Nai_Dunia) December 12, 2022
उल्लेखनीय है कि छह वर्षीय आशा पलासिया पुत्री राहुल पलासिया निवासी विरियाखेड़ी दस दिसंबर 2022 की दोपहर करीब दो बजे घर के बाहर खेल रही थी। इसके बाद वह लापता हो गई थी। स्वजन ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला।
इसके बाद 11 दिसंबर की दोपहर स्वजन ने औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को सूचना दी गई। स्वजन ने आशंका जताई थी कि उसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। वीरियाखेड़ी व आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो उसी दिन दोपहर करीब तीन बजे वह विरियाखेड़ी से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड के मैदान में दौड़ती हुई दिखाई दी। पुलिस ने फुटैज लेकर आगे जांच की तो एक व्यक्ति ने बताया कि उसे उसका पिता राहुल ले गया है। पुलिस ने राहुल की तलाश शुरू की।
दूसरी शादी की, मोबाइल फोन बंद किया
पुलिस के अनुसार राहुल ने अपनी पहली पत्नी को दो वर्ष पहले ही छोड़ दिया व दूसरी शादी कर ली है। राहुल ने घटना के बाद शाम 4.40 बजे अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया था। पुलिस को उसके मोबाइल फोन की टावर लोकेशन नहीं मिल रही थी। वह घर पर भी नहीं मिला, उसके माता-पिता भी घर पर नहीं थे।
इसी बीच जांच में पता चला कि उसने एक व्यक्ति से फोन पर घटना के पहले बात की थी। उसे व्यक्ति से जानकारी निकाली तो पता चला कि राहुल बड़नगर के पास ग्राम बांगरेट में एक खेत पर हाली (नौकर) है। सोमवार दोपहर पुलिस दल टीआइ राजेंद्र वर्मा के मार्गदर्शन में खेत पर पहुंचा व राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ की उसने बताया कि हां वह बेटी आशा को लेकर आया था। पास के खेत में उसे छिपा रखा है।
पुलिस ने वहां पहुंचकर आशा को बरामद किया। शाम करीब पांच बजे दोनों को थाने लाया गया। आशा को उसकी मां को सौंप दिया गया है। टीआइ वर्मा ने बताया कि राहुल से पूछताछ की जा रही है कि वह बेटी को बगैर किसी को बताए अपने साथ क्यों ले गया था।