नईदुनिया, रतलाम। मध्य प्रदेश में प्याज के दामों को लेकर आम लोगों को राहत मिलने लगी है। महू-नीमच रोड स्थित मंडी में नए प्याज की आवक बढ़ने से दामों में कमी आ रही है। पांच दिन पहले जहां थोक में पुराना प्याज 55 से 56 रुपये व नया प्याज 51 रुपये किलो तक बिक रहा था, वहीं सोमवार को पुराना प्याज 48 रुपये तो नया प्याज 44 रुपये किलो बिका।
एक सप्ताह में थोक प्याज मंडी में छह से लेकर 12 रुपये किलो दाम कम हुए हैं। व्यापारियों के अनुसार, नए प्याज की आवक आगामी दिनों में और बढ़ेगी, जिससे दामों में आंशिक कमी आने के संकेत हैं।
बता दें, रतलाम जिले में बड़े पैमाने पर प्याज का उत्पादन होता है। यहां से पश्चिम बंगाल, दिल्ली, पंजाब, तमिलनाडु, असम, हरियाणा, बिहार सहित अनेक राज्यों में प्रतिदिन बड़ी मात्रा में प्याज भेजा जाता है।
पिछले वर्ष जिले में आठ हजार हेक्टेयर क्षेत्र में प्याज की बोवनी की गई थी और 16 से 17 लाख क्विंटल प्याज का उत्पादन हुआ था। व्यापारियों के अनुसार जिले में अभी भी किसानों के पास 30 प्रतिशत प्याज स्टोर में है।
यही कारण है कि पुराने प्याज की आवक भी अच्छी हो रही है और पांच दिन पहले से नए प्याज की आवक भी शुरू हो गई। जब तक यह आवक जारी रहेगी, तब तक दाम स्थिर बने रहेंगे और लोगों को राहत मिलेगी।
दो दिन के अवकाश के बाद सोमवार मंडी खुलने पर नए व पुराने प्याज की आवक बढ़ गई। नए प्याज की आवक में सात नवंबर को पहली बार मंडी में नया प्याज बिकने आया था। 303 क्विंटल नए प्याज की आवक हुई थी व 5156 रुपये क्विंंटल तक भाव थे।
आठ नवंबर को आवक बढ़कर 423 क्विंटल हो गई और दाम में गिरावट रही। उसी दिन नया प्याज 4400 रुपये क्विंटल तक बिका था। सोमवार को नए प्याज की आवक में पांच गुना वृद्धि के साथ आवक 2202 क्विंटल हुई। दाम 4500 रुपये क्विंटल तक रहे।
पुराने प्याज की आवक सात नवंबर को 5150, आठ नवंबर को 7992 क्विंटल और सोमवार को 9204 क्विंटल रही। सात नवंबर को पुराना प्याज 5601 रुपये, आठ नवंबर को 5252 रुपये क्विंटल बिका था। सोमवार को दाम गिरकर 4800 रुपये क्विंटल रह गए।