नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम(Murder in Ratlam)। रतलाम जिले के सैलाना थाना क्षेत्र के ग्राम दिवेल में खेत पर सो रहे किसान 47 वर्षीय हिम्मत सिंह देवड़ा की हत्या हो गई। वारदात को शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को अंजाम दिया गया। किसान का शव पलंग के पास नीचे पड़ा हुआ था तथा सिर पर गंभीर चोट लगी हुई थी।
घटना स्थल के पास एक बड़ा पत्थर और शराब की कुछ बोतलें भी पाई गई है। इससे माना जा रहा है कि हत्यारे ने वहां शराब पी और उसके बाद उनकी हत्या की होगी। हत्या करने वालों का पता नहीं चला है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार हिम्मत सिंह देवड़ा रात में अपने खेत पर पलंग पर सोए हुए थे तभी किसी ने उनकी हत्या कर दी। शनिवार सुबह उनके बड़े भाई कमल सिंह खेत पर पहुंचे तो अमर सिंह को पलंग के नीचे मृत अवस्था में देखा इसके बाद उन्होंने स्वजन व पुलिस को सूचना दी। सैलाना थाने की धामनोद पुलिस चौकी के प्रभारी आनंद बागवान दल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
कुछ देर बाद सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल व एएसपी राकेश खाखा, एफएसएल अधिकारी डॉक्टर अतुल मित्तल आदि पर घटना स्तर पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने शव और घटनास्थल की बारीकी से जांच की। मौके डॉग स्क्वाड भी बुलाया गया।
किसान के सिर के अलावा हाथ व पैरो पर भी चोट पाई गई है। हिम्मत सिंह अपने ही खेत पर सोते थे तथा किसी प्रकार का नशा नहीं करते थे। उनकी हत्या की खबर गांव में सनसनी फैल गई उन्हें किसने और क्यों मारा या पता नहीं चल पाया है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
रतलाम के माणकचौक थाना क्षेत्र के बरगुंडो का वास निवासी 40 वर्षीय शंकरलाल पुत्र रामप्रसाद वर्मा की उसके ही घर में फांसी लगाने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम वह घर पर अकेला था। बेटी घर पहुंची तो वह फंदे पर लटका हुआ था। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शंकरलाल को फंदे से उतारा।
रतलाम में उधार लिए रुपयों का भुगतान करने के बाद भी रेलवे में कार्यरत महिला कर्मचारी को रुपये उधार देने वाली महिला द्वारा परेशान करने व साथी के साथ घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। फरियादी महिला की रिपोर्ट पर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने तृप्ति गौड़ व उसके साथी इमरान खाने के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार फरियादी सुशीला शर्मा ने गणेश नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने दिसंबर 2021 में अपने पुत्र की शादी में रुपयों की आवश्यकता होने पर आरोपित तृप्ति गौड़ निवासी देवरा देवनारायण कालोनी से टुकड़ों-टुकड़ों में पांच लाख रुपये पांच प्रतिशत ब्याज पर उधार लिए थे।
बदले में दो कोरे चेक दिए थे। करीब 17 माह तक 25 हजार रुपये महीना वे तृप्ति गौड़ को दे चुकी हैं। सितंबर 2024 में दो लाख रुपये अपने बैंक खाते से निकालकर दिए। कुल 6.25 लाख रुपये देने के बाद भी गुरुवार शाम तृप्ति गौड़ व उसका साथी इमरान खान निवासी हाथीखाना उनके घर में घुस गए और धमकी दी की पांच लाख रुपये नहीं दिए तो जान से खत्म कर देंगे।
आरोपित तृप्ति गौड़ व इमरान खान के खिलाफ बीएनएस की धारा 333, 351 (3) व मप्र ऋणियों का संरक्षण अधिनियम की धारा 3/4 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। डूबने से युवक की मौत रतलाम : औद्योगिक थाना क्षेत्र में बंजली हवाई पट्टी के समीप निर्माणाधीन सिद्दि विनायक कालोनी में पानी की टंकी में डूबने से 35 वर्षीय कान्हा पुत्र वजेराम निवासी ग्राम सेमली जिला धार की मौत हो गई। उसके टंकी में कूदने का कारण पता नहीं चला है, जांच चल रही है।