
Leopard in Ratlam नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम। रेलवे कालोनी में 15 अक्टूबर की शाम घुसे तेंदुए की आठ दिन बाद रविवार रात फिर से रेलवे कालोनी में होने की पुष्टि हुई। पिछले सोमवार तड़के दिखने के बाद तेंदुए की तलाश में वन विभाग की टीम जुटी हुई थी, लेकिन कहीं से भी कोई सूचना नहीं मिली थी। इधर रविवार रात करीब नौ बजे रेलवे कालोनी स्थित सेंट्रल बैंक के समीप महिलाओं ने तेंदुआ देखा। इसके बाद हड़कंप मच गया और क्षेत्रीय लोग घरों में दुबक गए। कुछ युवाओं की टोली बैंक के पास पहुंची और तेेंदुए को भगाने के लिए पटाखे भी फोड़े। इधर सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला भी पहुंच गया, लेकिन संसाधनों की कमी एक बार फिर आड़े आ गई। रात 11 बजे तक टीम मशक्कत करती रही।
मालूम हो कि रिटायर्ड रेलवे कालोनी में 15 अक्टूबर शाम करीब चार बजे तेंदुआ दिखने के बाद हड़कंप मच गया था। वन विभाग ने इंदौर व उज्जैन से टीमें बुलाई थी। सोमवार से बुधवार तक लगातार सर्चिंग की गई, लेकिन तेंदुआ नहीं मिला। रेलवे कालोनी का क्षेत्र सघन होने व पेड़ पौधे अधिक होने से भी निगरानी में समस्या आ रही है।
रविवार रात सेंट्रल बैंक के समीप रहने वाली महिलाओं ने पूजन के दौरान तेंदुए को पेड़ से उतरकर बैंक परिसर की तरफ जाते देखा तो आसपास के अन्य लोगों को सूचना दी। इधर 19 अक्टूबर को औद्योगिक क्षेत्र में तेंदुआ दिखने की सूचना पर विभाग की टीम वहां पहुंची तो लकड़बग्घा व दो शावक के होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद दो दिन पहले पिंजरा लगाया गया, लेकिन वहां न तेंदुआ मिला न लकड़बग्घा।
तेंदुए की दहशत से आठ दिन से रहवासी भी परेशान हो रहे हैं। रविवार रात सूचना मिलने पर कुछ लोग लट्ठ आदि लेकर बैंक परिसर में घुस गए। इस दौरान रस्सी बम भी फोड़े गए, लेकिन तेंदुआ कहीं नहीं दिखा। क्षेत्रीय महिलाओं ने बताया कि तेंदुए के पेड़ से उतरने के दौरान बड़ी संख्या में पेड़ के पत्ते भी सड़क पर गिरे।
पीएनटी कालोनी व रेलवे कालोनी के बीच छोटे-छोटे नाले व झाड़ियां आदि होने से भी तेंदुए को पकड़ने में परेशानी आ रही है। विभाग के अधिकारियों की मानें तो तेंदुए के दिखने की ठोस सूचना पर ही पुष्टि की जा सकती है, लेकिन एहतियात के तौर पर जहां से भी सूचना मिल रही है, सर्चिंग कराई जा रही है।