रतलाम। जिले में हथियारों की धरपकड़ अभियान के तहत बिलपांक पुलिस ने नयागांव-लेबड़ फोरलेन स्थित प्रकाशनगर पुलिया के पास से बस डकैती की साजिश रचते पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद एक अन्य आरोपी को भी पकड़ा गया। आरोपियों के पास से पुलिस ने नौ पिस्टल, 2 रिवाल्वर, तीन देशी कट्टे और 32 जिंदा कारतूस जब्त किए गए।
इनमें से एक आरोपी के पास प्रतिबंधित हथियार इंसास, एसएलआर व थ्री नॉट थ्री के 24 कारतूस मिले हैं। शंका है कि यह कारतूस सेना में पदस्थ उसके रिश्तेदार जवान ने उपलब्ध कराए होंगे। इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है और जवान से भी पूछताछ करेंगी।
एसपी अमितसिंह ने शुक्रवार शाम पत्रकारवार्ता में बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश प्रकाशनगर पुलिया के पास बस में डकैती डालने की साजिश रच रहे हैं। एएसपी डॉ. प्रशांत चौबे व एसडीओपी संजीव मूले के मार्गदर्शन में बिलपांक थाना प्रभारी वरूण तिवारी के नेतृत्व में वहां पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी मोहन उर्फ मुन्ना पिता सोमाजी डामर (34), दुलेसिंह पिता लक्ष्मसिंह राठौर (44), रामेश्वर उर्फ रामू पिता नंदकिशोर शर्मा (22) तीनों निवासी ग्राम संदला थाना राजोद (धार), गोविंद पिता कालूराम (32) निवासी ग्राम सनावदा थाना कानवन (धार), अशपाक उर्फ बाबू पिता मोहम्मद हुसैन उर्फ मम्मू खान (25) निवासी ग्राम खेड़ा माधव थाना बड़नगर (उज्जैन) को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चार पिस्टल, एक रिवाल्वर व 7 कारतूस जब्त किए गए।
पूछताछ में मोहन उर्फ ने एक पिस्टल आरोपी जितेंद्रसिंह पिता राणजीतसिंह राठौर (27) निवासी मुखर्जीनगर, रतलाम को बेचना बताया। इस पर उसे भी एक रिवाल्वर व एक कारतूस के साथ पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान मुख्य सरगना मोहन उर्फ मुन्नाा व दुलेसिंह ने कुछ हथियार व कारतूस घर में छिपाकर रखना बताया।
इस पर मोहन के घर से पांच पिस्टल, दो कारतूस, दो देशी कट्टे और दो रिवाल्वर तथा एके 47 के 15, इंसास का एक और एसएलआर व थ्री नॉट थ्री के चार-चार कारतूस तथा दुलेसिंह के घर से एक देशी कट्टा व दो कारतूस भी बरामद किए गए।
सिकलीगर कहीं एके 47 बनाने का प्रयास तो नहीं कर रहे
प्रतिबंधित हथियारों के कारतूस क्षेत्र में मिलना पुलिस के लिए चिंता का विषय है कि ये कारतूस आरोपी तक कहां से पहुंचे। ये कारतूस सेना, पुलिस व पैरामिलेट्री फोर्स यूज करती है या एके 47 आतंकवादी ग्रुपों के पास होती है। ये कारतूस आरोपी सेना के जवान के पास से आना बताया जा रहा है।
एसपी सिंह ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है। मोहन उर्फ मुन्नाा ग्राम डाबड़ी (खरगोन) के सिकलीगर से हथियार लाकर बेचता था। एके 47 के कारतूस मिलने से यह शंका भी है कि कहीं सिकलीगर एसके 47 रायफल बनाने की फिराक में तो नहीं है। इस बिंदु पर भी जांच कर रहे हैं।