रतलाम, Bharat Bandh in Ratlam। किसान बिल के विरोध में 8 दिसंबर को बुलाए गए भारत बंद का रतलाम में कोई असर नहीं दिख रहा है। सुबह से पूरे शहर में सामान्य रूप से दुकानें खुली और जनजीवन भी रोज की तरह ही चल रहा है। कुछ चौराहों पर स्थित प्रमुख चाय- नाश्ते की दुकानें तो लोगों ने संचालकों से बात कर खुलवाई और जलेबी खाते हुए आमजन को भी बांटी। बंद के आह्वान के चलते पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस कंट्रोल रूम पर सुबह से ही पुलिस टीम में बुला ली गई थी और उनके साथ प्रशासनिक अमला भी तैनात किया गया।
मंडी में भी बंद का ज्यादा असर नहीं दिखा कुछ किसान तो अपनी उपज लेकर भी पहुंच गए। भारत बंद के विरोध में कालेज ग्राऊंड ग्रुप द्धारा दुकानें खुलवाकर जलेबी का वितरण किया गया। चौमुखी पुल स्थित जैन रेस्टोरेंट पर जलेबी बनवाई गई एवं कालेज रोड पर श्रद्धा टी स्टॉल खुलवा कर चाय बनवाई गई।
Bharat Bandh in Ratlam: रतलाम में बेअसर रहा बंद, दुकान खुलवाकर बांटी जलेबी#BharatBandh pic.twitter.com/EimYYkDC94
— NaiDunia (@Nai_Dunia) December 8, 2020
इस दौरान विशेष रूप से जनक नागल, गोपाल शर्मा, सुरेंद्र सिंह जादौन, दिपेन्द्र सिंह, विनोद आर्य, राकेश शर्मा एडवोकेट, गजेंद्र यादव, महेश अग्रवाल, जगदीश राठौर, रवि पंवार, अजय उपाध्याय, रमेश आदि उपस्थित थे। जनक नागल ने बताया कि किसानों के नाम पर आंदोलन के जरिए देश को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है। राजनीतिक दल अपनी रोटियां सेंक रहे हैं। इसका विरोध करते हैं। रतलाम जिले में भी बंद बेअसर रहा। बाजना में भी सभी दुकानें खुली और चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा। सैलाना में बंद का आंशिक असर दिखा।