Rajgarh News: शराब दुकान के सामने महिलाओं ने किया उग्र प्रदर्शन, बोर्ड तोड़ा
पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित शराब दुकान के सामने हाथों में तख्तियां लेकर पहुंची थीं महिलाएं। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की तैयारी।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Tue, 18 Apr 2023 10:12:21 AM (IST)
Updated Date: Tue, 18 Apr 2023 12:26:45 PM (IST)
राजगढ़, नवदुनिया प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय पर एक बार फिर से शराब का ठेका हटवाने को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। इस बार महिलाएं हाथों में तख्तियां लेकर शराब का ठेका हटवाने की मांग करते हुए ठेके पर जा पहुंची। वहां उन्होंने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करते हुए न केवल ठेका हटाने की मांग की, बल्की शराब ठेके का जो बोर्ड लगा हुआ था, उसे भी तोड़ दिया।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भी जिला मुख्यालय पर पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित शराब का ठेका हटवाने को लेकर समीपस्थ बस्ती के महिला-पुरुषों ने लामबद्ध होते हुए विरोध प्रदर्शन किया था। उस समय प्रदर्शनकारियों ने समीप में ही स्कूल होने का भी जिक्र किया था। लेकिन इसके बाद भी जब ठेका नहीं हटा तो सोमवार को समीपस्थ वार्ड की रहवासी महिलाएं शराब विक्रय का विरोध करते हुए हाथो में तख्तियां लेकर ठेके के सामने जा पहुंची। उन्होंने नारेबाजी करते हुए मौके से ठेका हटवाने की मांग की। साथ ही ठेका संचालक को भी चेतावनी देते हुए कहा कि यहां का ठेका न खोला जाए, नहीं तो उनके तीखे विरोध का सामना करना पड़ेगा। महिलाओं का कहना है कि समीप में ही ठेका होने के कारण कई परिवारों के पुरुष शाम के समय यहां शराब पीकर घर पहुंचते हैं। जिसक कारण घरों का माहौल खराब हो रहा है। बच्चे बिगड़ रहे हैं। सरकार को बच्चों व महिलाओं की चिंता करते हुए यहां रहवासी क्षेत्र से शराब ठेका हटाना चाहिए। यदि ठेका नहीं हटाया तो कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन करेंगे।