Rajgarh News: एसडीएम ने नहीं सुनी फरियाद, बच्चों की टीसी के लिए भटक रहे पिता ने की आत्मदाह की कोशिश, एबीवीपी कार्याकर्ता रातभर से बैठे धरने पर
निजी स्कूल बच्चों की टीसी देने में आनाकानी कर रहा है। इससे परेशान पिता ने प्रशासन के समक्ष गुहार लगाई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने भी इस मामले में सोमवार शाम एसडीएम से मिलकर बात करनी चाही, लेकिन उन्हें कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया। इससे नाराज कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और चक्काजाम कर दिया।
By Rajesh Sharma
Publish Date: Tue, 10 Sep 2024 12:16:00 PM (IST)
Updated Date: Tue, 10 Sep 2024 12:16:00 PM (IST)
ब्यावरा में बच्चों के पिता के साथ डटे धरने पर डटे प्रदर्शनकारी। HighLights
- एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम पर लगाया अभद्रता का आरोप।
- पीपल चौक पर जाकर धरने पर बैठे। रातभर वहीं डटे रहे।
- पुलिस को ओल्ड एबी रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा।
नवदुनिया प्रतिनिधि, राजगढ़। ब्यावरा में एक निजी स्कूल से बच्चों की टीसी दिलवाने की मांग को लेकर एक अभिभावक के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सोमवार एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे। लेकिन एसडीएम ने बच्चों के पिता व एबीवीपी कार्यकर्ताओं को एसडीएम कार्यालय से बाहर कर दिया।
इसके बाद गुस्साए कार्यकर्ता पीपल चौराहे पर पहुंचे और चक्काजाम कर दिया। रातभर से कार्यकर्ता धरने पर बैठे रहे। मंगलवार सुबह बच्चियों के पिता ने खुद पर डीजल डालकर आग लगाने की कोशिश की। पुलिस ने उसे ऐसा करने से रोका और पकड़कर वहां से दूर हटाया।
उल्लेखनीय है कि एक निजी स्कूल से टीसी नहीं मिलने के आरोप लगाते हुए एबीवीपी कार्यकर्ता बच्चियों के पालक राजेंद्र जोशी के साथ सोमवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे। जहां उन्होंने एसडीएम से टीसी दिलवाने की मांग की।
एबीवीपी कार्याकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि एसडीएम ने उन्हें चैंबर से अभद्रता करते हुए बाहर निकाल दिया। इसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पीपल चौराहे पर पहुंचकर चककाजाम कर दिया। उन्होंने एसडीएम पर कार्रवाई करने की मांग की। पूरी रात धरना प्रदर्शन जारी रहा। मामले में टीआई वीरेन्द्र धाकड़ ने बताया कि छात्र संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान हमने ओल्ड एबी रोड का मार्ग परिवर्तित किया है।
रातभर धरने पर बैठे रहे कार्यकर्ता
एसडीएम द्बारा कार्यकर्ताओ को बाहर निकालने के बाद से ही रातभर शहर के पीपल चौराहे पर कार्यकर्ता धरने पर बैठे रहे। सोमवार शाम पांच बजे एबीवीपी छात्र संगठन ने शहर के पीपल चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। एबीवीपी संगठन की मांग थी कि वह छात्राओं के पिता के साथ स्कूल से टीसी दिलाए जाने की बात को करने के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे।लेकिन एसडीएम ने उनके साथ बदतमीजी से बात की तो उन्हें चौराहे पर आकर आकर हमारी बात सुनना होगा। सुबह तक उनका प्रदर्शन जारी था
इनका कहना है
प्रोग्रेसिव किड्स स्कूल द्वारा बच्चों की टीसी नहीं देने को लेकर एसडीएम के पास गए थे। एसडीएम द्वारा अभद्रता की गई। इसलिए हमने धरना दिया।
- मुस्कान सेन, प्रांतीय सहमंत्री, एबीवीपी
जब ये लोग आए थे, तब मेरी वीसी स्टार्ट हो चुकी थी। इसलिए मैंने इनसे कहा कि आप बाहर जाइए। इन्होंने दूरभाष पर जो विषय मुझे बताया था, वह मुद्दा हल हो चुका है।
- गीतांजलि शर्मा, एसडीएम, ब्यावरा