राजगढ़ में भारी बारिश, मोहनपुरा बांध के 10, कुशलपुरा, मूंडला व बांकपुरा के दो -दो गेट खोले
मंगलवार-बुधवार को जिले के कई क्षेत्रों में जोरदार वर्षा देखने को मिली। जिसके कारण न केवल जिले में नदियों का, बल्कि बांधों का जल स्तर भी बढ़ गया। पानी के स्तर को निर्धारित सीमा तक बनाए रखने के लिए मोहनपुरा बांध के10 गेटों को खोला गया। बांकपुरा, कुशलपुरा व मूंडला बांधो के दो दो गेट खोले गए।
By Rajesh Sharma
Publish Date: Wed, 11 Sep 2024 12:45:42 PM (IST)
Updated Date: Wed, 11 Sep 2024 12:45:42 PM (IST)
मोहनपुरा डैम के गेट खोले गए। HighLights
- भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त।
- अजनार समेत बाकी नदियां उफान पर।
- निचले इलाकों के लोगों को किया अलर्ट।
नवदुनिया प्रतिनिधि, राजगढ़। जिले में हो रही लगातार वर्षा के चलते अब जलाशयों का जलस्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कई दिनों से जिले में रुक-रुककर वर्षा का दौर जारी है। जिसके कारण लगातार बांधों का जल स्तर बढ़ गया। ऐसे में बांधों गंट खोलकर जलस्तर को मेंटेंन किया गया। बुधवार को सुबह से पानी गिरने के कारण दोपहर बाद जिले के प्रमुख मोहनपुरा बांध के 10 गेट खोलकर पानी निकाला गया तो, बांकपुरा, कुशलपुरा व मूंडला बांधो के दो दो गेट खोले गए।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष जिले में अच्छी वर्षा देखने को मिली है। इसी बीच एक बार फिर मंगलवार शाम 6 बजे बाद से ही झमाझम वर्षा का दौर जारी है। रात में पानी रुकने के बाद बुधवार सुबह से फिर तेज वर्षा शुरू हो गई। पिछले वर्ष के मुकाबले अभी तक काफी अधिक वर्षा हो चुकी है। मंगलवार-बुधवार को जिले के कई क्षेत्रों में जोरदार वर्षा देखने को मिली। जिसके कारण न केवल जिले में नदियों का, बल्कि बांधों का जल स्तर भी बढ़ गया। पानी के स्तर को निर्धारित सीमा तक बनाए रखने के लिए मोहनपुरा बांध के10 गेटों को खोला गया। बांकपुरा, कुशलपुरा व मूंडला बांधो के दो दो गेट खोले गए। जिले की प्रमुख नदियां अजनार, नेवज, कालीसिंध का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है।
नदी क्षेत्र के लोगों को किया गया अलर्ट
बांधों के गेट खोलने के पहले ही प्रशासन द्वारा नदियों के किनारे रहने वाले नागरिकों व उधर आवाजाही करने वालों को सजग किया गया कि बांध के गेट खोले जा रहे हैं, इसलिए नदियों व डूब प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहे। नदियों के किनारे आवाजाही न करें। न ही नदियों को पार करें। आसपास के गांवों को भी इसके लिए अलर्ट किया गया है, ताकि किसी प्रकार का हादसा न हो।
ब्यावरा में सबसे अधिक वर्षा, राजगढ़ में सबसे कम
जिले में अभ तक जो पानी गिरा है उस लिहाज से जिले में सबसे अधिक वर्षा ब्यावरा में हुई है, जबकि सबसे कम वर्षा राजगढ़ तहसील में दर्ज की गई है। ब्यावरा में औसत से भी अधिक पानी गिर चुका है। यहां पर 1525 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जबकि सबसे कम वर्षा राजगढ़ में मात्र 600 मिमी ही बारिश हो सकी है। दूसरे स्थान पर जीरापुर तहसील है, जहां 1445 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत वर्षा का आंकड़ा 1100 मिमी है। अब तक जिले में 1084 मिमी वर्षा हो चुकी है।