रायसेन में उफनती पाली नदी में बहे तीन युवक, ग्रामीणों ने मुश्किल से बचाया
नदी का पानी करीब दो फीट से ज्यादा उफान पर था और नदी के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग पानी का स्तर घटने का इंतजार कर रहे थे। पूर्व में इसी तरह की घटनाओं में छह लोगों की जान जा चुकी है, फिर भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। प्रशासन ने उफनते नदी-नालों के पास जाने से लोगों को मना किया है,
By Chetan Rai
Publish Date: Sun, 25 Aug 2024 09:35:11 PM (IST)
Updated Date: Sun, 25 Aug 2024 09:35:11 PM (IST)
नदी में बहते युवाओं को ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर बचाया। HighLights
- इस रपटे पर पूर्व में भी लोगों की जान जा चुकी है।
- युवकों ने रपटे को पार करने का प्रयास किया।
- नदी का पानी करीब 2 फीट से ज्यादा उफान पर था।
नवदुनिया प्रतिनिधि, रायसेन। जिले में लगातार हो रही वर्षा के कारण नदी और नाले उफान पर हैं। रविवार को ग्राम मुरैलकलां पाली में एक गंभीर घटना घटित हुई, जब तीन युवक अपनी बाइक समेत उफनती नदी में बह गए। सूत्रों के अनुसार, नदी के रपटे पर अत्यधिक पानी था, इसी बीच युवकों ने रपटे को पार करने का प्रयास किया और बहाव तेज होने से तीनों युवक बाइक समेत बह गए।
घटना के तुरंत बाद, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर युवकों को बचाने की कोशिश की। उन्होंने नदी में कूदकर सभी तीनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला और उनकी बाइक को भी काफी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि बाइक अजय प्रजापति की थी। नदी का पानी करीब दो फीट से ज्यादा उफान पर था और नदी के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग पानी का स्तर घटने का इंतजार कर रहे थे। पूर्व में इसी तरह की घटनाओं में छह लोगों की जान जा चुकी है, फिर भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। प्रशासन ने उफनते नदी-नालों के पास जाने से लोगों को मना किया है, लेकिन चेतावनी के बावजूद लोग जोखिम उठाने से बाज नहीं आ रहे हैं।
कीचड़ में लग रहा शहर का साप्ताहिक बाजार
रायसेन। रविवार को रायसेन के साप्ताहिक सब्जी बाजार की हालत बद से बदतर हो गई। लगातार हो रही वर्षा के कारण रामलीला मैदान पानी से भर गया है। सामान्यत: बाजार रामलीला मैदान और सड़क किनारे लगता है, लेकिन मैदान में पानी भर जाने से बाजार में बदहाली फैल गई। कई दुकानें नहीं लग पाईं। सड़क पर भी कीचड़ की वजह से दुकानदार और ग्राहक दोनों परेशान होते रहे।
जिला मुख्यालय रायसेन में दशकों बाद भी साप्ताहिक सब्जी बाजार के लिए कोई तय जगह नहीं है। जो जगह नपा ने तय की है, वहां बाजार लगवा पाने में प्रशासन नाकाम है। फिलहाल शहर के रामलीला मैदान में साप्ताहिक हाट लगता है, जहां बारिश के कारण बाजार बदहाल हो गया है, पूरे परिसर में पानी बारिश का पानी भर गया है। कीचड़ और गंदगी के बीच रविवार को बाजार लगा। ग्राहकों को सब्जी खरीदने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई दुकानदार जगह नहीं होने से दुकानें नहीं लगा पाए। बाजार में काफी कम दुकानें लग पाईं।