Raisen News: सांची में चेकिंग के दौरान कार से 21 लाख रुपये नकद जब्त, चांदी की पांच ईंटें भी बरामद
एसएसची चेक प्वाइंट पर पुलिस ने पकड़ा। कार चालक से पुलिस कर रही पूछताछ। मंगलवार रात बिलखिरिया में नाके पर एक कार से बंदूक भी बरामद की गई थी।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 11 Oct 2023 11:06:35 AM (IST)
Updated Date: Wed, 11 Oct 2023 11:06:35 AM (IST)
रायसेन (नवदुनिया प्रतिनिधि)। जिले के सांची विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सांची में बनाए गए एसएसटी चेक प्वाइंट पर पुलिस टीम ने जांच के दौरान एक कार से 21 लख रुपए नकद जब्त किए हैं। कर में चांदी की पांच ईंटें भी बरामद की गई हैं। कार नंबर एमपी 40 सीए 7058 इको स्पोर्ट के चालक आकाश जैन से पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान आकाश जैन के पास अभी तक 21 लाख 32 हजार 210 रुपये नगद और चांदी की पांच ईट जब्त की गई। एसडीओपी मोहन सारवन ने बताया कि रकम के बारे में व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।
बिलखिरिया में नाके पर जब्त की थी बंदूक
इससे पहले मंगलवार रात को एसएसटी दल द्वारा सांची विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिलखिरिया पेट्रोल पंप के पास नाके पर चेकिंग के दौरान एक कार से 22 बोर की रायफल जब्त की थी। जांच में कार के ड्राइवर जहांगीराबाद भोपाल निवासी मोहम्मद शाबिर के पास गाड़ी में राइफल पाई गई, जिसका लाइसेंस वह पेश नहीं कर पाया। एसएसटी द्वारा राइफल को जब्त कर खरबई चौकी प्रभारी को सुपुर्द किया गया। साथ ही मोहम्मद शाबिर के खिलाफ उमरावगंज थाने में एफआइआर भी दर्ज की गई।
जिले में 21 एसएसटी जांच केंद्र बनाए गए
एसपी विकास कुमार शाहवाल ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर पूरे जिले में 21 एसएसटी पाइंट बनाए गए हैं। ज्यादातर आवागमन वाले रास्तों पर हैं। हर पाइंट पर वाहनों की जांच की जा रही है। इसके अलावा 20 उड़नदस्ता टीम और 18 अंतर जिला टीम हैं, जो पूरे जिले में भ्रमण कर रही हैं।