नवदुनिया प्रतिनिधि, रायसेन। रायसेन जिले के बरेली थाने में तैनात उत्तर प्रदेश के बनारस निवासी सब-इंस्पेक्टर सुभाष सिंह (उम्र 62) को बाइक चलाते वक्त हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी मौत हो गई। गुरुवार दोपहर, सुभाष सिंह ने बरेली के पास स्थित पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल भरवाया और निकलने लगे। तभी बाइक पर चलते-चलते अचानक सड़क पर गिर पड़े। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
वीडियो में नजर आ रहा है कि एसआई बाइक में पेट्रोल डालने का बाद पंप से निकलकर बमुश्किल 100 फीट भी चलने के बाद बाइक को साइड लगाने का प्रयास कर रहे है, इसी प्रयास में वह गिर जाते है, और फिर दोबारा नहीं उठ पाते। पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली पर सवार लोग ये देखा तत्काल पंप संचालक को आवाज देकर बुलाते हैं, कुछ ही देर में वहां काफी लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। करीब दो से ढाई मिनट बाद पुलिस वहां पहुंची और एसआई को अस्पताल लेकर गई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
डॉक्टर के अनुसार एसआई की पल्स बंद हो चुकी थी, हालांकि डॉक्टर करीब 30 मिनिट तक जरूरी उपचार कर सांसें वापस लाने की कोशिश करते है, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर 30 मिनिट बाद डाक्टरों ने सुभाष सिंह को मृत घोषित कर दिया।
डॉ. हेमंत यादव, सीबीएमओ बरेली ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में अटैक का मामला प्रतीत होता है। जब उन्हें अस्पताल लाया गया, तब उनकी पल्स नहीं मिल रही थी। 30 मिनट के मानक उपचार के बाद उन्हें मृत घोषित किया गया।
गौरतलब है कि सब-इंस्पेक्टर सुभाष सिंह दो महीने बाद रिटायर होने वाले थे। उनका एक बेटा और एक बेटी है, दोनों की शादी हो चुकी है। उनका अंतिम संस्कार उत्तर प्रदेश के पैतृक गांव में होगा। परिवार उनकी बॉडी लेकर वहां रवाना हो गया है।