
- जबलपुर-इंदौर के बीच नयी रेलवे लाइन का सर्वे पूरा
अखिलेश शर्मा
उदयपुरा। नवदुनिया न्यूज
क्षेत्र वासियों को आने वाले दिनों में बड़ी सौगात मिलने वाली है। उदयपुरा एवं बरेली क्षेत्र के रेल लाइन से जुड़ने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। जबलपुर-इंदौर रेल लाइन के सर्वे का काम पूरा हो गया है, जिसमें उदयपुरा एवं बरेली रेलवे स्टेशन रहेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इसी वित्तीय वर्ष में तमाम औपचारिकताओं के बाद रेलवे लाइन का काम शुरू हो सकता है।
रेलवे लाइन से लगभग अछूते रहे रायसेन जिले में उदयपुरा एवं बरेली तहसील क्षेत्र इस नई रेलवे लाइन से जुड़ने जा रहे हैं। इससे दोनों तहसील के वाशिंदे बहुत खुश हैं। क्षेत्रीय जनता की वर्षो पुरानी उम्मीद पूरी होने जा रही है। इंदौर-जबलपुर बनने वाली नई रेल लाइन की जानकारी डब्ल्यूसीआर जोन के महाप्रबंधक रमेश चंद्र ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए 25 फरवरी 2016 को दी थी।उन्होंने बताया था कि रेल बजट में जबलपुर-इंदौर के बीच नई रेलवे लाइन की सौगात मिली है। यह रेलवे लाइन जबलपुर-गाडरवारा-उदयपुरा-बुधनी-कन्नौद से होते हुए इंदौर जायेगी।जबलपुर से गाडरवारा के बीच रेलवे ट्रेक है। गाडरबारा से इंदौर के बीच 342 किलोमीटर का रेलवे ट्रैक बनाया जायेगा। नया ट्रैक बनने से जबलपुर-इंदौर के बीच 90 किलो मीटर के फासले में कमी आयेगी। वर्तमान में जबलपुर-इंदौर की दूरी 555 किलोमीटर है, जो घटकर लगभग 460 किलोमीटर हो जायेगी। रेल मंत्रालय एवं मध्य प्रदेश सरकार की जॉइंट वेंचर कमेटी बनकर यह काम पूरा होगा। नये रेलवे ट्रेक के संबंध में रेलवे विभाग और राज्य सरकार एमओयू पर यह ट्रेक रेलवे व राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से डाले जायेगा। इस परियोजना की अनुमानित लागत 4320 करोड़ रूपए होगी।
- यह बनेंगे नए स्टेशन
जबलपुर से गाडरवारा तक पुरानी लाइन, इसके बाद नरसिंहपुर जिले के नए बनने वाले स्टेशन उदयपुरा की ओर आमगांव, बांसखेरा, इस रेलवे लाइन का कैलकच्छ में नर्मदा नदी पर पुल बनेगा।
बॉक्स-
रायसेन को अभी भी रेल का इंतजार
रायसेन जिला मुख्यालय पर रेल लाइन की मांग करीब दो दशक पूर्व से की जा रही है। इस को मुद्दा बनाकर करीब 8 साल पहले सुषमा स्वराज विदिशा-रायसेन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीती थीं। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि रायसेन रेल लाइन से जुड़ेगा। इसके लिए सर्वे की भी कवायद हुई, लेकिन उसके बाद से पूरा मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है। रायसेन को रेल लाइन की सौगात देने का सपना दिखाकर विदेश मंत्री एवं स्थानीय सांसद नागरिक अभिनंदन भी करा चुकी हैं, लेकिन रायसेन में रेल लाइन आने का सपना अभी तक पूरा नहीं हो पाया है।
जिला रायसेन की प्रस्तावित स्टेशन केलकच्छ, उदयपुरा, आंवरिया, बैंगनिया, बरेली, कोठरी, शिवतला, सीहोर जिला की स्टेशन बकतरा, डोबी, सुडोन, रामनगर, बालकेरा, मथनी, बरघेऊ, नसरुल्लागंज, देवास एवं इंदौर जिले के स्टेशन
बालागांव, बापचा ,पीपलिया, खातेगांव, सिरसोदिया, कन्नाोद, देवली, बोरानी, खेरी, आखेपुर, भोखाखारी आदि शामिल हैं।
वे बोले...
मेरे संसदीय क्षेत्र से गुजरने वाली इंदौर-जबलपुर रेलवे लाइन के बन जाने से जिला नरसिंहपुर के साईखेड़ा विकासखंड, रायसेन जिले के उदयपुरा विकासखंड एवं बाड़ी विकासखंड के लोगों को यह सौगात भारत सरकार रेल मंत्रालय ने दी है। मैं आभारी हूं और भारत सरकार को अपनी कृतिज्ञता व्यक्त करता हूं। साथ ही क्षेत्र की जनता को बधाई देता हूं।
फोटो : 08 आरएसएन-06
-राव उदय प्रताप सिंह
सांसद, होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र
उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र से होकर जाने वाली इस रेलवे लाइन का सर्वे पूरा हो चुका है, जिसमें उदयपुरा-बरेली क्षेत्र के लिए रेल से जुड़ना एक सौगात है। उदयपुरा विधानसभा में उदयपुरा, बरेली मिलाकर लगभग 5 स्टेशन बनेंगे। मैं सांसद राव उदय प्रताप सिंह सहित रेल मंत्री सुरेश प्रभु एवं सुमित्रा महाजन का उनका आभारी हूं।
फोटो : 08 आरएसएन-07
रामकिशन पटेल
विधायक, उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र
नई रेल लाइन के बन जाने से रेल मार्ग से वंचित उदयपुरा बरेली, सीहोर जिले एवं देवास जिले के लोगों के लिए औद्योगिक नगर देवास, इंदौर पहुंचना आसान हो जाएगा और क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा। मैं रेल मंत्री सुरेश प्रभु एवं लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन सहित वरिष्ठ नेताओं के प्रति कृतिज्ञता ज्ञापित करता हूं।
फोटो : 08 आरएसएन-08
बृजगोपाल लोया,
वरिष्ठ भाजापा नेता
जबलपुर-इंदौर प्रस्तावित नई रेल लाइन हमारे लिए विकास के नए आयाम खोलेगी। इंदौर औद्योगिक नगर है एवं शिक्षा के लिए भी यहां के विद्यार्थियों को बड़ा लाभ होगा। बुधनी होकर उदयपुरा-बरेली क्षेत्र के लोग भोपाल भी रेल से यात्रा कर सकेंगे। सरकार का यह स्वागत योग्य कदम है।
फोटो : 08 आरएसएन-09
शिवनारायण मालानी
वरिष्ठ अनाज व्यापारी उदयपुरा