राई के दाने के बराबर पॉट और एक इंच का ह्युमन फिगर
गौहर महल में 7वें पॉटर्स मार्केट का आयोजन। अलग-अलग आकार और रूपों में पॉटरी आइटम्स आगंतुकों को कर रहे विस्मृत। भोपाल। नवदुनिया रिपोर्टर गजब की कलाकारी, कमाल की शिल्पकला और खूबसूरती। इन तीनों के संगम का कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों गौहर महल में आयोजित पॉटर्स मार्केट फेस्टिवल में देखने को मिल रहा है। यहां मौजूद पॉटरी आइटम्स
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 20 Nov 2017 04:05:57 AM (IST)
Updated Date: Mon, 20 Nov 2017 04:05:57 AM (IST)
गौहर महल में 7वें पॉटर्स मार्केट का आयोजन। अलग-अलग आकार और रूपों में पॉटरी आइटम्स आगंतुकों को कर रहे विस्मृत।
गजब की कलाकारी, कमाल की शिल्पकला और खूबसूरती। इन तीनों के संगम का कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों गौहर महल में आयोजित पॉटर्स मार्केट फेस्टिवल में देखने को मिल रहा है। यहां मौजूद पॉटरी आइटम्स आगंतुकों के लिए कौतुहल का विषय बने हुए हैं। यहां राई के दाने के आकार के बराबर पॉट्स से लेकर एक इंच के ह्युमन फिगर में बेजोड़ शिल्पकला के नमूने देखने को मिल रहे हैं।
-गैंग ऑफ प्लांटर्स में एकसाथ कई पौधे
इस 7वें पॉटर्स मार्केट में देश-विदेश से आए आर्टिस्ट्स के पॉटरी आइटम्स में मिनिएचर आर्ट फॉर्म की खूबसूरत झलक देखने को मिल रही है। फेस्टिवल में नागपुर से शिरकत करने वाले कुणाल पिछले 8 साल से मिनिएचर में काम कर रहे हैं। कुणाल यहां राई के दाने के आकार के पॉट्स लेकर आए हैं। ये पॉट्स इतने छोटे और हल्के हैं कि हवा चलने पर उड़ भी सकते हैं। फेस्टिवल में एक इंच का ह्युमन फिगर भी सबके आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मुंबई से आई नेहा देशमुख एक इंच ऊंचा ह्युमन फिगर लेकर आई हैं। इसके अलावा भी नेहा अलग-अलग एनिमल्स के आकारों को अपने मिनिएचर में उतारती हैं। मुंबई से आई आर्टिस्ट आस्था मालू के पॉट्स भी बहुत खास हैं। आस्था, हाइड्रोपोनिक्स पौधों के लिए गैंग ऑफ प्लांटर्स लेकर आई हैं, जिसमें अलग-अलग पौधों को एक साथ लगाया जा सकता है।