Panna Tiger Death: पन्ना टाइगर रिजर्व के पवई परिक्षेत्र में तेंदुए के बच्चे का शव मिला
दक्षिण वन मंडल पन्ना के पवई परिक्षेत्र में एक और तेंदुए की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत, घंटों बीत जाने के बावजूद नही पहुंचा वन अमला।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Wed, 18 Jan 2023 07:00:18 AM (IST)
Updated Date: Wed, 18 Jan 2023 07:00:18 AM (IST)
Panna Tiger Death: पन्ना नईदुनिया प्रतिनिधि। पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आला अधिकारियों की सख्ती जमीनी स्तर पर नाकाम साबित हो रही है। 17 जनवरी को एक बार फिर पवई वन परिक्षेत्र अंतर्गत बमुरहा ग्राम से एक तेंदुए के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर को ग्रामीणों ने तेंदुए के शव को खेत में पड़ा देखा गया। मामले की सूचना देने के लिए ग्रामीणों ने कई बार वन विभाग से संपर्क करने का भी प्रयास किया, लेकिन पवई वन अमला अपने अनुभूति कार्यक्रम में मस्त रहा और घंटों बीत जाने के बावजूद शाम 5 बजे तक मौके पर नही पहुंचा।
बता दें कि वन्य प्राणियों की मौतों को रोकने के लिए आला अधिकारियों द्वारा धारा 144 तक लागू कर दी गई है, लेकिन न तो वन्य प्राणियों की मौत थमने का नाम ले रही है और ना ही शिकारियों के हौसले पस्त हो रहे हैं।
फिलहाल फोन पर हुई चर्चा में डीएफओ पुनीत सोनकर का कहना है कि मुझे कुछ देर पहले ही घटना की जानकारी लगी है और तुरंत वन अमले को मौके पर पहुंंचने के निर्देश दिये हैं। लेकिन वन विभाग की इस घनघोर लापरवाही के चलते मौका स्थल पर ग्रामीणों का हुजूम लगा हुआ है।