दोस्त को बचाने के लिए कुंड में कूदा था MBBS छात्र, 2200 फीट गहरे पानी से निकाला गया शव
पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र में बृहस्पति कुंड जलप्रपात में 22 वर्षीय एमबीबीएस छात्र उत्कर्ष तिवारी डूब गया। वह अपने दोस्त को बचाने के प्रयास में तेज बहाव में गहरे पानी में चला गया। एसडीआरएफ ने मंगलवार सुबह उसका शव 2200 फीट गहरे पानी से निकाला।
By Anurag Mishra
Publish Date: Tue, 17 Sep 2024 08:53:53 PM (IST)
Updated Date: Tue, 17 Sep 2024 09:42:09 PM (IST)
गहरे पानी में डूबा छात्र HighLights
- पुलिस ने छात्र का शव बाहर निकाला।
- अंधेरा होने से रेस्क्यू रात में नहीं हो सका।
- छात्र दोस्तों के साथ पन्ना घूमने आए थे।
नईदुनिया प्रतिनिधि, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र में बृहस्पति कुंड जलप्रपात में डूबे एमबीबीएस के छात्र उत्कर्ष तिवारी का शव मंगलवार को 2200 फीट गहरे पानी से निकाला गया। उत्कर्ष अपने दोस्त को बचाने के लिए सोमवार को कुंड में उतरा था। वह तेज बहाव में गहरे पानी में चला गया था।
एसडीआरएफ टीम के प्रभारी सत्यपाल जैन ने बताया कि रात हो जाने से सोमवार को रेस्क्यू नहीं हो सका। मंगलवार सुबह छह बजे रेस्क्यू शुरू किया गया। करीब साढ़े दस बजे छात्र के शव को तलाशकर निकाल लिया गया।
पन्ना घूमने के लिए आए थे छात्र
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का निवासी उत्कर्ष तिवारी (22) अपने दोस्तों के साथ सोमवार को बृहस्पति कुंड जलप्रपात के निकट बने कुंड में उतरा था। इस घटना की जानकारी बृजपुर थाना पुलिस को दी गई। जीएसवीएम मेडिकल कालेज कानपुर के एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र सड़क मार्ग से पन्ना घूमने आए थे।