नईदुनिया प्रतिनिधि, पन्ना : जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम जनकपुर में शुक्रवार की रात प्रशासन की टीम अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करने पहुंची। इसी दौरान हड़कंप मच गया। हुआ यह कि जिसके घर पर जेसीबी मशीन चलाई जा रही थी, उसने व उसकी बेटी ने कार्रवाई से क्षुब्ध होकर फांसी लगा ली। अच्छी बात यह रही कि आसपास मौजूद लोगों ने पिता-पुत्री को फांसी के फंदे से उतारकर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया।
जिला प्रशासन की ओर से लगातार सरकारी जमीनों पर से अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में प्रशासन की टीम ने पहाड़ी खेड़ा-पन्ना मार्ग के पास स्थित जनकपुर ग्राम में अतिक्रमण कर बनाए गए घरों को गिरने की कार्रवाई शुरू की। शुक्रवार की रात की गई इस कार्रवाई की जद में गांव में रहने वाले पप्पू कुशवाहा का भी मकान आ रहा था।
प्रशासन की टीम ने जैसे ही पप्पू के मकान पर जेसीबी चलाना शुरू की, पप्पू और उसकी बेटी ने एक कमरे में जाकर फांसी लगा ली। पिता-पुत्री द्वारा उठाए गए इस कदम से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पिता-पुत्री को फांसी के फंदे से उतारकर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जनकपुर में रहने वालों का कहना है कि गांव में लोगों के घरों की वजह से न तो यातायात की समस्या है और न ही कोई अन्य अव्यवस्था। इसके बावजूद शहरी क्षेत्र को छोड़कर प्रशासन की टीम गांव में कार्रवाई के लिए पहुंची। लोगों का यह भी आरोप है कि एक व्यक्ति विशेष की फैक्ट्री के लिए रास्ता देने के उद्देश्य से ग्रामीणों के वर्षों पुराने घरों को ढहाया जा रहा है। इस कार्रवाई के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन भी किया।