कुंडम प्रोजेक्ट के खमरिया बीट में तेंदुआ के शावक का मिला शव
मध्य प्रदेश के कटनी में तेंदुआ के शावक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। तीन वेटरनरी डॉक्टरों की मौजूदगी में उसका शव परीक्षण किया गया। शावक की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए राजस्व विभाग से तहसीलदार,डीसीएफ रेंक के अधिकारी समेत वन्यप्राणी विशेषज्ञ की टीम जांच में शामिल रही।
By Satish Kumar Pandey
Publish Date: Fri, 13 Sep 2024 01:00:46 PM (IST)
Updated Date: Fri, 13 Sep 2024 02:51:47 PM (IST)
तेंदुआ के शावक का शव ले जाता विभागीय अमला। HighLights
- अंतिम संस्कार निर्धारित स्थान पर कराया दिया गया।
- डॉग स्कॉवड की टीम मौके मुआयना के लिए पहुंची थी।
- जांच के लिए शव को वेटरनरी की मर्चुरी में रखवाया था।
नईदुनिया, ढीमरखेड़ा कटनी (Katni News)। ढीमरखेड़ा ब्लाक के सटे वन विभाग के कुंडम प्रोजेक्ट के खमरिया बीट में ग्वालबाबा के जंगल में एक तेंदुआ के शावक का शव मिला है। शावक का शव पुराना लग रहा है। जानकारी लगने पर विभागीय अमला पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए वेटरनरी अस्पताल जबलपुर भेजा गया है। शुक्रवार को इसका पीएम किया गया।
डॉग स्कॉवड की टीम भी मौके मुआयना के लिए पहुंची थी
कुंडम परियोजना मंडल की संभागीय प्रबंधक सीमा द्विवेदी ने बताया कि शावक मृत अवस्था में मिलने की जानकारी लगने पर अमला मौके पर पहुंचा है। वहीं डॉग स्कॉवड की टीम भी मौके मुआयना के लिए पहुंची थी। शावक की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए तीन लोगों की टीम जांच कर रही है, जिसमें राजस्व विभाग से तहसीलदार,डीसीएफ रेंक के अधिकारी समेत वन्यप्राणी विशेषज्ञ शामिल रहे।
शव को वेटरनरी की मर्चुरी में रखवाया गया
जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेंगे। शावक के शव को वेटरनरी की मर्चुरी में रखवाया गया था। शुक्रवार को तीन वेटरनरी डॉक्टरों की मौजूदगी में उसका शव परीक्षण कराया गया। इसके बाद उसका अंतिम संस्कार निर्धारित स्थान पर कराया दिया गया।