नईदुनिया प्रतिनिधि, नीमच। सड़क किनारे खड़े पुलिस वाहन और पिकअप को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पुलिस वाहन के ड्राइवर सहित पिकअप सवार दो लोगों की मौत हो गई, वही दो पुलिसकर्मी समेत पांच लोग गंभीर घायल हैं। सभी घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
पिकअप को खड़ा देकर रुकी थी पुलिस टीम
जानकारी अनुसार हादसा सुबह महू-नसीराबाद हाईवे पर सगराना घाटी के पास हुआ है। पिकअप को सड़क किनारे खड़ा देखकर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम रुकी, पुलिस पिकअप सवारों से पूछताछ कर रही थी, इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारकर ट्रक चालक फरार हो गया है।
नीमच में ट्रक एवं पुलिस वाहन के बीच हुई दुर्घटना में तीन लोगों की असामयिक मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। बाबा महाकाल से दिवंगतों की पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
दुःख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 17, 2024
अधिकारी पहुंचे घायलों से मिलने
घायलों से मिलने कलेक्टर हिमांशु चंद्र, एसपी अंकित जायसवाल सहित एएसपी नवल सिंह सिसोदिया अस्पताल पहुंचे। एएसपी नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि पिकअप सवार छह व्यापारी इंदौर से अजमेर में लगने वाले पशु हाट के लिए जा रहे थे। पिकअप चालक रतलाम से आया था। रास्ते में कुछ देर के लिए रुके पिकअप वाहन मे सवार लोगों से पुलिस की पेट्रोलिंग टीम पूछताछ कर रही थी।
गाड़ी के बाहर खड़े थे पुलिसकर्मी
इस दौरान पुलिसकर्मी गाड़ी के बाहर खड़े थे और पुलिस वाहन का ड्राइवर भी गाड़ी में ही था और पिकअप से भी कुछ लोग बाहर थे। इस दौरान लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस वाहन में बैठे ड्राइवर सांवरा, पिकअप चालक जुबेर और व्यापारी अमजद की मौत हुई है। इसरार, शरीफ, फैजान, जुनेद, समीर मन्नू जाट को नीमच जिला अस्पताल से रेफर किया गया। पुलिसकर्मी राजेश धाकड़ का इलाज जारी है।
मृतकों के परिजनों को सहायता राशि की घोषणा
मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव ने घटना पर शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4 लाख 50 हजार रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है। सीएम के अनुसार घायलों को चिकित्सा हेतु शासकीय एवं आर्थिक सहायता दी जा रही है। शासकीय सेवा में सेवारत गंभीर घायलों को नियमानुसार आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।