- तीन अरोपितों को भेजा जेल, मुख्य आरोपित दो दिन के रिमांड पर
नीमच (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पुलिस ने जबरन मतांतरण कराने वाले चार आरोपितों पर प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने चोरों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायालय ने तीन आरोपितों को जेल भेज दिया। वहीं मामले में मुख्य अरोपित को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।
पुलिस ने बताया कि शहर के महू रोड स्थित आवासीय कालोनी उदय विहार क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पूर्व में उसकी शादी झांसी में हुई थी पूर्व पति से उसकी एक संतान भी है। लेकिन पति से अनबन होने के कारण वह अपनी मां के पास शहर आ गई थी। मां की मृत्यु के बाद वह रोजगार की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उसकी शहर के ढपाली मोहल्ला निवासी युवक फरदीन अली से हुई। उसके बाद दोनों के बीच मेलजोल बढ़ा और दोनों ने शादी करना तय किया। दोनों अल्पसंख्यक समुदाय के होने के बाद अलग-अलग धर्म को मानने वाले थे पर दोनों ने साथ रहने का वादा किया और निम्बाहेड़ा जाकर पति-पत्नी की तरह रहने लगे। यह बात फरदीन की मां को लगी तो उसने दोनों को शहर बुलाया और निकाह करा दिया। निकाह के दौरान युवती ने स्पष्ट किया था कि वह शादी जरूर कर रही है लेकिन अपना धर्म नहीं बदलेगी। लेकिन शादी के बाद फरदीन और उसके परिवार के सदस्यों मतांतरण के लिए दबाव बनाने लगे। युवती ने जब इनकार किया तो उसके साथ मारपीट की गई। उसके विचार परिवर्तन का प्रयास किया गया। युवती को यह तक कहा गया कि मतांतरण के बाद तुझे जन्नात मिलेगी। इसके लिए सिर्फ उसे उनके साथ अजमेर चलना है जहां सिर्फ दूध का प्याला पीना है। युवती के इनकार करने पर प्रताड़ना बढ़ने लगी। जिस पर युवती ने महिला पुलिस थाने पर जाकर शिकायत की। युवती की शिकायत पर पुलिस ने जबरन मतांतरण कराने को लेकर नासिर अली, फरदीन पुत्र नासिर अली, नानीन पत्नी नासिर अली, अफरोज पत्नी यूसुफ निवासी ढपाली मोहल्ला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया। आरोपितों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय ने तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया और मामले का मुख्य आरोपित फरदीन को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।