BJP विधायक पर किसानों की जमीन कब्जा करने का आरोप, किसानों ने कलेक्टर से लगाई गुहार
भाजपाइयों द्वारा किसानों की जमीन पर कब्ज़ा करने का आरोप लगा है। सुनने में आ रहा है कि करोड़ों रुपये की जमीन पर कब्ज़ाकर प्लाटिंग करने में भाजपावाले लगे हुए हैं।
By Paras Pandey
Edited By: Paras Pandey
Publish Date: Fri, 26 Jul 2024 09:15:45 PM (IST)
Updated Date: Fri, 26 Jul 2024 09:15:45 PM (IST)
HighLights
- किसानों की पट्टे की जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगे हैं
- ट्रैक्टर व जेसीबी से नष्ट की फसलें, किसानों ने कलेक्टर से लगाई गुहार
- विधायक बोले- किसानों की जमीन होगी तो उन्हें लौटा दी जाएगी
नईदुनिया प्रतिनिधि, नीमच। भाजपा विधायक दिलीप सिंह परिहार पर किसानों की पट्टे की जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगे हैं। किसानों ने कलेक्टर को शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि जेसीबी व ट्रैक्टरों से खड़ी फसलें नष्ट कर दी गईं।
पांवड़ा निवासी किसान रमेश मीणा की दो बीघा, पांवड़ा के राहुल मीणा की डेढ़, पांवड़ा के ही जगदीश मीणा की दो, गोपालपुरा के भगतराम मीणा की डेढ़, मन्नालाल की डेढ़ बीघा, गमेरपुरा के भेरूलाल और बाबूलाल की डेढ़ बीघा, जगदीश और निर्मल मीणा की दो बीघा जमीन पर कब्जा का आरोप है।
किसानों के पास यही मात्र खेती की जमीन थी। पीड़ित किसानों ने किसान नेता व पूर्व मंडी सदस्य राजेंद्र सिंह तोमर के साथ जनसुनवाई में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस मामले में विधायक ने कहा कि अगर जमीन किसानों की होगी तो उन्हें लौटा दी जाएगी।
विधायक ने 60 बीघा जमीन खरीदी
कृषि उपज मंडी नीमच के पूर्व सदस्य राजेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि विधायक दिलीप सिंह परिहार ने क्षेत्र के ग्राम गमेरपुरा, गोपालपुरा, पांवड़ा में पुत्र यशराज परिहार, प्रेमबाई, लालूराम निवासी बरखेड़ा हाड़ा व कैलाश कुंवर निवासी रोकड़ी सहित अन्य के नाम पर लगभग 60 बीघा जमीन खरीदी है।
ग्राम गमेरपुरा, गोपालपुरा, पांवड़ा के किसान शिकायत लेकर आए थे। जल्द ही जमीन की नपती कराकर किसानों को उनकी जमीन दिलाई जाएगी। - नवीन गर्ग, तहसीलदार, जीरन