नईदुनिया, करेली नरसिंहपुर (Narsinghpur Crime)। पुलिस अधीक्षक थाना करेली 28 वर्षीय नवयुवक की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। हत्या के मामले में 05 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पथरोली मोहल्ला के मढ़ई मेला में हुए विवाद को लेकर यवुक की हत्या की गई थी।
करेली थाना प्रभारी सुभाषचंद्र बघेल ने बताया, कि 09 नवंबर के करीबन 09 बजे को पुलिस स्टेशन पहुंचे, अभिषेक काछी निवासी पथरौली मोहल्ला ने सूचना दी। करीबन रात 8:15 से 8:30 बजे के बीच नई तहसील के सामने आकाश रघुवंशी ने सिगरेट लेने के लिये गाड़ी रोकी, तब यह कार से उतर कर वही गुमठी से सिगरेट लेने लगा, आकाश रघुवंशी और राजीव मेहरा कार से उतर कर बाहर खड़े थे।
मनीष जाटव, दीपक उर्फ टिपलू ठाकुर तथा नीरज बंशकार मोटर सायकल से आये और पथरोली मोहल्ला मढई मेला में हुये विवाद को लेकर मनीष जाटव, दीपक उर्फ टिपलू ठाकुर एवं नीरज बंशकार ने आकाश रघुवंशी को गाली गलौच करना शुरू कर दी। इसी बीच आकाश ने मनीष जाटव एवं दीपक उर्फ टिपलू ठाकुर को गाली देने से मना किया, तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
उसी दौरान मनीष जाटव एवं दीपक उर्फ टिपलू ठाकुर ने जेब से चाकू निकाल कर आकाश रघुवंशी को सीने, पेट एवं मुंह में ताबड़तोड़ वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। आकाश रघुवंशी घायल होकर जमीन पर गिर गया, सूचना पर पहुंचे आकाश के साथियों ने उसे तत्काल ही करेली स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया था।
पुलिस ने हत्या का अपराध कर फरार आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान 09 नवंबर की रात्रि में थाना करेली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई, कि आरोपित हत्या करने उपरांत मैहर तरफ भागने की फिराक में है। तत्काल पुलिस मैहर तरफ रवाना हुई और जब मैहर पहुंची, तो हत्या के सभी आरोपित लुकते छिपते मंदिर तरफ जाते मिले, जिसे पुलिस टीम द्वारा तत्काल स्थानीय मैहर कोतवाली पुलिस स्टाफ के सहयोग से पकड़ा गया।
पूछताछ की गयी एवं अभिरक्षा में लेकर थाना करेली जिला नरसिंहपुर लेकर आये व आरोपी मनीष जाटव, दिलीप जाटव, अभिषेक जाटव, दीपक उर्फ टीपलू ठाकुर, नीरज वंशकार से घटना के संबध में पूछताछ की गयी, जिन्होने मढई मेले में उपजे विवाद को लेकर आकाश रघुवंशी की हत्या करना स्वीकार किया।
प्रकरण के पांचों आरोपीगण मनीष जाटव, अभिषेक जाटव, नीरज वंशकार, दीपक ठाकुर, दिलीप जाटव को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय नरसिंहपुर के समक्ष न्यायिक अभिरक्षा के लिये प्रस्तुत किया गया।