नईदुनिया प्रतिनिधि, नरसिंहपुर। गाडरवारा पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जो जरूरतमंदों को लोन दिलाने के नाम पर बैंक खाते खुलवाकर ठगी करते थे। इन आरोपितों ने एक व्यक्ति के खाते से 5 लाख रुपये निकालने का आरोप स्वीकार किया है। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं और आरोपितों के पास से नकदी तथा मोबाइल उपकरण भी बरामद किए हैं।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाडरवारा थाना प्रभारी उमेश तिवारी ने बताया कि प्रार्थी धर्मेन्द्र पिता चैनसिंह राजपूत उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम खुलरी ने 19 सिंतबर को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि कुछ अज्ञात आरोपियों ने ठगी कर उसके बैंक खाते से 5 लाख रूपये निकाल लिए हैं। गाडरवारा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये कई माध्यमों से जानकारी जुटाने की कोशिश शुरू कर दी है। 28 सिंतबर को संदेही नितिन राजपूत पिता पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत निवासी ग्राम सगौनी, थाना कुम्हारी, जिला दमोह और मानवेन्द्र सिंह पिता छुट्टे राजा बुन्देला, निवासी ग्राम मनिया, थाना सिमरिया, जिला पन्ना को पुलिस अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर रानू उर्फ अभय सिंह राजपूत निवासी गोसलपुर जबलपुर के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार किया।
दोनों आरोपियों नितिन राजपूत व मानवेन्द्र सिंह ने रानू उर्फ अभय सिंह राजपूत निवासी गोसलपुर जबलपुर के साथ मिलकर लोन दिलाने के नाम पर किसी व्यक्ति का बैंक में खाता खुलवाया। उसके बाद उस खाते का खाता क्रमांक, एटीएम, खाते मे लिंक मोबाइल सिम लाकर देने व उसमें रुपये का लेन-देन कराने पर 15-20 हजार रुपये कमीशन देने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपितों के पास से 15 हजार 500 रूपये, रेडमी कंपनी का मोबाईल व मानवेन्द्र सिंह से 14,000 रूपये सहित सेमसंग कंपनी का मोबाईल जब्त किया है।
कार्यवाही में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक उमेश तिवारी के साथ उप निरीक्षक विजयपाल सिंह, सहायक उप निरीक्षक राजेश शर्मा, प्रधान आरक्षक भास्कर पटैल, आरक्षक दिनेश पटेल, महिला आरक्षक कुमुद पाठक की विशेष भूमिका रही एवं संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक धनीराम, आरक्षक सिद्धार्थ मिश्रा, प्रदीप गुप्ता, नसीम अख्तर, देवेन्द्र सोनवंशी, कृष्णकांत गोपाले, राजकुमार, अक्षय श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।