नईदुनिया, नरसिंहपुर (Narsinghpur News) । करेली में नामी गिरामी कम्पनी के नाम पर घटिया खाद्य तेल बेचने की सूचना मिली तो नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्ता नम्रता जैन, विजय सोनी द्वारा करेली, नरसिंगपुर पुलिस के नेतृत्व में, वाणिज्यिक न्यायालय दिल्ली के आदेश पर सम्बधित फैक्ट्री पर दबिश दी गई।
निरीक्षण के दोरान नक़ली ब्रांड महामानस का काफ़ी भारी संख्या में नमक, लेबल और पैकेजिंग आइटम जब्त किए गए।
पतंजलि फ़ूड लिमिटेड के लीगल एडवाइज़र नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्ता नम्रता जैन, विजय सोनी ने बताया, कि पंतजली कंपनी को लगातार शिकायत मिल रही थी।
करेली में नकली तेल निर्माता आशु इंडस्ट्रीज के द्वारा महामानस के नाम से नकली तेल मार्केट में बेचा जा रहा है, जो की प्रसिद्ध पतांजलि के ब्रांड महाकोश की हूबहू नकल है।
पतंजलि फ़ूड लिमिटेड के रजिस्टर्ड व्यापर चिन्ह और रजिस्टर्ड कॉपीराइट स्टाइल का उलंघन कर, महामानस के नाम से लम्बे समय से नकली और मिलावटी तेल मार्केट में बेचा जा रहा था।
पतंजलि फ़ूड लिमिटेड द्वारा दिल्ली वाणिज्यीक न्यायायलय में नवकार एसोसिएट्स ने वाद दायर किया। दिल्ली कोर्ट के द्वारा नियुक्त लोकल कमिश्नर आरुषि सिंह ने नरसिंहपुर पुलिस के सहयोग से कंपनी के परिसर में पहुंचकर तेल जब्त किया।
लोकल कमिश्नर की कार्रवाई में पाया गया, कि वहा पर पतंजलि फूड्स लिमिटेड के रजिस्टर्ड व्यापर चिन्ह और रजिस्टर्ड कॉपीराइट का उलंघन कर महामानस के नाम से तेल बेचा जा रहा है, जिसे लोकल कमिश्नर के द्वारा सभी सबूतों को जब्त करते हुए, फैक्ट्री को सील कर दिया है।
पतंजलि फ़ूड लिमिटेड के लीगल एडवाइज़र नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्ता नम्रता जैन ने बताया कि पंतजली के नाम से यहां नकली तैल का कारोबार लम्बे समय से जारी था। कम्पनी को लगातार इस बात की शिकायत मिल रही थी।
कम्पनी की साख पर भी बट्टा लग रहा था, जिसकी जांच जब की गई, तो पाया गया, कि यह नकली सामान मप्र के नरसिंहपुर जिले की करेली तहसील से सप्लाई किया जा रहा था। यहां पर पहुंचकर जब जांच की, तो यह बात सत्य साबित हुई।
सभी कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए छापा मारा गया, जिसमें यह बात उजागर हो गई, कि यहां पर पंतजली कम्पनी के ब्राण्ड महाकोश का लेबल लगाकर नकली तेल और नमक की सप्लाई नरसिंहपुर सहित अन्य जिलों में की जा रही थी।